देश भर में आज से शारदीय नवरात्र शुरु हो गए है. श्रद्धालु इस त्योहार का बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. हिन्दू धर्म में नवरात्र की विशेष मान्यता है. श्रद्धालु नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा की पूरे विधि विधान के साथ अराधना और नौ दिनों तक उपवास रखते हैं, इस मौके पर देश भर में मंदिरों को खूब सजाया गया है. पूरा देश मां की भक्ति के रंग में रग गया है. संगीत भी अराधना का एक अहम हिस्सा है. चलिए सुनते हैं मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर गीत
आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा..
नवरात्रि के दिन आए हैं...
नवरात्रि के दिनों में नरेन्द्र चंचल की आवाज में मां दुर्गा की अराधना करते इस भजन को खूब पसंद किया जाता.
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए... मैं आया... मैं आया
आशा फिल्म के इस गाने में मां वैष्णों देवी के चमत्कार को दिखाया गया है. मोहम्मद रफी की आवाज से सजे इस गाने में अभिनेता जितेन्द्र और रीना रॉय दिखाई दिए थे. ये गाना आज भी भक्तों को खूब पसंद आता है.
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...
राजेश खन्ना और शबाना आजमी की फिल्म अवतार का गाना, 'चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...' को भजन गायक नरेन्द्र चंचल, आशा भोंसले और महेन्द्र कपूर ने अपनी आवाज से सजाया है.
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...
इस गाने को सिंगर लखवीर लक्खा ने गाया है. ये गाना भी नवरात्रि में काफी पसंद किया जाता है.
मैं बालक तू माता..
नवरात्र स्पेशल का ये गाना बाबला मेहता की आवाज में हैं. इस खास मौके पर ये गाना भी एक बार सुनना तो बनता ही है.
भोर भयी दिन चढ़ गया मेरी अंबे... ये गाना बॉलीवुड सिंगर अल्का यागनिक की आवाज से सजा है.
दुर्गा है मेरी मां...
क्रांति फिल्म का ये गीत महेन्द्र कपूर और मीनू पुरुषोत्तम की आवाज में सुनिए ये गाना
धरती गगन में होती है...