नई दिल्ली: अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है. इसका खूब क्रेज़ देखा जा रहा है. अब इस फिल्म का लुत्फ तीनों सेना प्रमुखों ने भी उठाया है. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने दिल्ली के सिनेमाघर में फिल्म देखी. इनकी अजय देवगन के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है.


इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी हरिंदर सिंह सिक्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इनकी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, " 'तानाजी' ने बनाया इतिहास. नेवी चीफ, आर्मी चीफ और एयर चीफ तीनों ने एक साथ अजय देवगन और काजोल की शानदार, भारत के राष्ट्रीय हीरो पर बनी फिल्म दिल्ली में देखी."


 





इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा, "तीनों प्रमुखों के साथ एक शाम बिता कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. तानाजी को प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया."


 





आपको बता दें कि अजय की फिल्म सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. फिल्म ने महज़ 10 दिनों में ही 167 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है. इस फिल्म को दर्शकों को कितना प्यार मिल रहा है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने 10वें दिन 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.