DIwali Party में कयामत ढाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda, रेड इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में लगी बेहद हसीन
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli) का बेहद ही खूबसूरत लुक देखने को मिला है.
![DIwali Party में कयामत ढाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda, रेड इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में लगी बेहद हसीन Navya Naveli Nanda diwali look stunnning beautiful and glamourous in red dress DIwali Party में कयामत ढाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda, रेड इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में लगी बेहद हसीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/1c1caac6c7914de0384ac6670c82a1e71666344139496302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navya Naveli Nanda Diwali Party Look: देशभर से दिवाली (Diwali 2022) वाइब्स आनी शुरू हो चुकी हैं. इस साल 24 अक्टूबर को धूमधाम से दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. वहीं बॉलीवुड में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है. आयुष्मान खुराना, कृति सेनन के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhota) ने गुरुवार रात एक ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. मनीष मल्होत्रा के प्री दिवाली सेलिब्रेशन में एक छत के नीचे स्टार्स की महफिल जमी. इस दिवाली पार्टी में अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या (Navya Naveli Nanda) नवेली नंदा भी पहुंचीं.
मनीष मल्होत्रा के घर ऑर्गनाइज इस दिवाली पार्टी में अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नंदा भी पहुंचीं. दिवाली पार्टी में नव्या का खूबसूऱत ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला. दिवाली पार्टी में सज-धज कर पहुंचीं नव्या नवेली का एक वीडियो सामने आया है. जो मानव ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में नव्या रेड कलऱ की इडो वेस्टर्न ड्रेस पहने कयामत ढाती दिख रही हैं. रेड इंडो वेस्टर्न ड्रेस में नव्या बला की खूबसूरत लग रही हैं
इस वीडियो में नव्या के साथ अपनी बेस्टी शनाया कपूर भी नजर आ रही हैं. शनाया भी चमचमाती साड़ी पहन बेहद हसीन लग रही हैं. नव्या नवेली वो स्टारकिड हैं. जिन्होंने भले ही अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. नव्या नवेली अक्सर अपने लुक और खूबसूरती को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है.
View this post on Instagram
वहीं नव्या के दिवाली लुक की बात करें तो इसमें नव्या नवेली रेड आउटफिट संग खुले बाल और हाथ में खूबसूरत सा पर्स लटकाए कमाल लग रही हैं. फैंस को भी नव्या का ये लुक काफी पंसद आ रहा है. यही वजह है कि यूजर्स नव्या के इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
दिवाली पार्टी से सामने आया Kajol-Madhuri Dixit का वीडियो, अंग्रेजी गाने पर साथ झूमती दिखीं एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)