What The Hell Navya Trailer Out: नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' का ट्रेलर (What The Hell Navya Trailer) रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में नव्या के पहले गेस्ट का खुलासा हो गया है. नव्या एक आन्ट्रप्रनर हैं और उन्होंने इस महीने अपने पॉडकास्ट डेब्यू का ऐलान किया था. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा की बेटी ने कहा था कि वो कुछ बेहद खास मेहमानों के साथ 'मजेदार, रियल, मजाकिया और बेहद व्यक्तिगत' बातचीत लेकर आएंगी.
व्हाट द हेल नव्या का ट्रेलर रिलीज
नव्या ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर करते हुए खुलासा किया कि उनके खास मेहमान उनके मशहूर परिवार के सदस्य हैं. पॉडकास्ट के लिए नव्या के साथ नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी शामिल हुईं. ट्रेलर के कैप्शन में लिखा है, '3 महिलाएं, 3 पीढ़ियां, 3 धारणाएं. व्हाट द हेल नव्या, जिसे नव्या नंदा ने अपने 2 खास मेहमानों श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन के साथ होस्ट किया जिसमें फाइनेंस और फेम से लेकर दोस्ती और फैमिली तक हर मुद्दे पर चर्चा होगी.'
जया बच्चन और श्वेता बच्चन होंगी शो की पहली गेस्ट:
प्रोमो की शुरुआत जया बच्चन ने एक 'फनी' कहानी सुनाने से की है. एक्ट्रेस इस वीडियो में पूछती नजर आ रही हैं कि, 'मेरी एक बहुत ही मजेदार कहानी है, क्या मैं इसे कह सकती हूं?' श्वेता बच्चन ने अपना इंट्रोडक्शन देते हुए कहा मैं नव्या की मां. जया ने अपना परिचय नव्या की 'नानी' के रूप में भी दिया. प्रोमो में कहा गया है कि बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां 'ऐसी कहानियां साझा करने के लिए एक साथ आई हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी.'
प्रोमो के एक पार्ट में जया ने चिढ़ाया, 'मेरे छोटे-छोटे राज हैं.' दूसरे पार्ट में उन्होंने कहा, 'इन दिनों प्यार की परिभाषा बदल गई है. मैं इन सबके लिए काफी बूढ़ी हो गई हूं.' उन्होंने बताया कि उनके दो सबसे अच्छे दोस्त उनकी बेटी और उनकी पोती हैं. उन्होंने अपनी बेटी की भी तारीफ की और कहा कि लेखक जब चाहे पैसे लेने में माहिर हैं. जया और श्वेता ने मिलकर नव्या को ना कहने की अहमियत बताई.'
इस ट्रेलर पर करण जौहर (Karan Johar) ने अपना रिएक्शन देते हुए जया बच्चन (Jaya Bachchan) की तारीफ की है, साथ ही हार्ट और स्माइली भी शेयर किया है. पॉडकास्ट का नया एपिसोड 24 सितंबर से हर शनिवार को आईवीएम पॉडकास्ट और बाकी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएग. पॉडकास्ट को आईवीएम पॉडकास्ट ने तैयार किया है.
ये भी पढ़ें:
Bhojpuri Song: सपना चौहान की मदमस्त अदाओं पर फ़िदा हो बैठे Khesari Lal Yadav, रोमांटिक वीडियो वायरल