Navya Nanda Paris Fashion Week Debut: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदी ने पैरिस फैशन वीक में डेब्यू किया है. वे रैंप वॉक करती दिखाई दी हैं. बता दें कि लॉरियल ने वुमन इम्पावरमेंट के जश्न में एफिल टॉवर पर अपने पब्लिक रनवे शो को होस्ट किया. नव्या ने इस साल की शुरुआत में ही लॉरियल पेरिस के साथ हाथ मिलाया था ताकि वे उनकी पहल- 'स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हैरेसमेंट' में उनका सपोर्ट कर सकें.


नव्या नंदा की मां श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी पैरिस फैशन वीक रैंप वॉक करते हुए वीडियो शेयर की है. इसमें नव्या रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. रेड आउटफिट के साथ व्हाइट हील्स में वे बेहद प्यारी लग रही हैं. खुले बालों के साथ रेड लिप्सटिक ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.






नव्या के लिए मां ने लिखा लंबा पोस्ट
इस वीडियो को शेयर करते हुए नव्या की मां श्वेता ने लंबा-सा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'लिटल मिस लॉरियल'. वहीं इससे पहले एक पोस्ट में श्वेता ने नव्या के लिए लंबा नोट लिखा था. उन्होंने लिखा- 'इस वीकेंड सभी सड़कें पेरिस की तरफ गईं. खैर, कम से कम मेरी मां और मेरे लिए. क्योंकि नव्या ने अपना सारा दिन लॉरियल का काम करते हुए बिताया. मैं और मेरी मां पैदल चले और खाना खाया (ईमानदारी से कहूं तो घूमने से ज्यादा खाना) यह शो एक एक्सपीरियंस था और बहुत एमोशनल था. मेरी मां और मैं दोनों ने माना कि जब हमारी छोटी बच्ची मुस्कुराती हुई चल रही थी तो मैंने अपने आंसू रोक लिए थे!'






इमोशनल हुईं श्वेता बच्चन
श्वेता ने आगे लिखा- 'मुझे उसका पहला कदम याद है, जो उसने अपने पहले बर्थडे से कुछ ही दिन पहले उठाया था. कल की तरह, सभी पेरेंट्स यह कहते हैं, मुझे यकीन है, यह घटिया और दर्दनार है, लेकिन यह सच है. उसने रेड ड्रेस पहनी थी, एफिल टॉवर गुलाबी हो गया था, और हम बहुत गर्व, बहुत इमोशनल और बहुत भूखे घर गए. मैंने अपने बैग में कुछ M&M रख लिए, हालांकि किसी फैशन शो में चॉकलेट खाना निंदनीय है, लेकिन हमने खाया-क्योंकि हम इसके लायक हैं.'


मां की पोस्ट पर नव्या ने किया रिएक्ट
नव्या ने अपनी मां की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी मां और नानी जया बच्चन के लिए लिखा- 'आप दोनों ने मुझे वो ताकत दी जिसकी मुझे जरूरत थी.'


ये भी पढ़ें: Swara Bhaskar ने धूमधाम से की बेटी राबिया की छठी पूजा, गाया Bhojpuri गाना, वीडियो शेयर कर बच्ची को बताया- मिस-मैश