Navya Naveli Nanda ने अपने शो में खोला मामू अभिषेक बच्चन का सीक्रेट, जानिए एक्टर कैसे दूर करते हैं सबकी टेंशन
Navya Naveli Nanda: ‘व्हाट द हेल नव्या’ पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में नव्या नंदा ने अपने मामा अभिषेक बच्चन का एक बेहद अजीब सीक्रेट रिवील किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो गए है.
![Navya Naveli Nanda ने अपने शो में खोला मामू अभिषेक बच्चन का सीक्रेट, जानिए एक्टर कैसे दूर करते हैं सबकी टेंशन Navya Naveli Nanda reveals that Abhishek Bachchan plays music to relieve tension at home Navya Naveli Nanda ने अपने शो में खोला मामू अभिषेक बच्चन का सीक्रेट, जानिए एक्टर कैसे दूर करते हैं सबकी टेंशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/10/31103228/10-aishwarya-rai-and-abhishek-bachchan-welcome-guests-at-diwali-party.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navya Naveli Nanda Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan), उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) पिछले कुछ हफ्तों से नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' में एक साथ नजर दिखाई दे रही हैं. जहां वो तीनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करती हैं. वहीं शो के हालिया एपिसोड में नव्या ने अपने मामू अभिषेक बच्चन को लेकर एक चौंका देना वाला खुलासा किया है.
नव्या ने किया अभिषेक को लेकर ये खुलासा
शो की शुरुआत में नव्या ये कहते हुए नजर आती हैं कि, कैसे अभिषेक बच्चन कभी भी किसी के भी बारे में अपनी राय शेयर करने नहीं कतराते. नव्या ने बताया कि, “उनके परिवार ने हमारे लिए एक ऐसा माहौल बनाया है,जहां हम अपनी राय रख सकते हैं और किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं और मुझे ये बहुत अच्छा लगता है. वहीं जब नव्या बात कर रही थीं, तो जया ने उन्हें बीच में रोककर कहा कि, वो एक दिन पहले बच्चन परिवार में डाइनिंग टेबल पर 'बहुत कड़ा एक्शन' लेने से चूक गई थीं.
View this post on Instagram
ऐसे टेंशन कम करते हैं अभिषेक
इसके बाद नव्या ने जवाब देते हुए कहा कि, " जब हमारी बात हो रही थी और फिर मामू (अभिषेक बच्चन) ने म्यूजिक बजाना शुरू किया और कह रहे थे, 'इस म्यूजिक को मम्मा के लिए बजाओ’ श्वेता दी''. नव्या ने कहा, ''जब वो घर में टेंशन देखते हैं तो वो हमेशा ऐसा ही करते हैं. हालांकि ये म्यूजिक कोई टेंशन करने वाला भी नहीं होता.’’
बता दें कि, अभिषेक बच्चन अपने माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ मुंबई में आलीशान बंगले जलसा में रहते हैं. उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी इसी घर में उनके साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
जब विक्रम गोखले ने 'खुदा गवाह' में अमिताभ को कर दिया था चुप, मशहूर है फिल्म का ये डॉयलाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)