अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को कोई सलाह नहीं देना चाहती हैं नव्या नवेली नंदा, कहा- 'वो बहुत समझदार है'
Navya Naveli Nanda On Aaradhya Bachchan: नव्या नवेली नंदा अपने कजिन्स से बहुत प्यार करती हैं. वो अक्सर अपनी बहन आराध्या के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
![अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को कोई सलाह नहीं देना चाहती हैं नव्या नवेली नंदा, कहा- 'वो बहुत समझदार है' navya naveli nanda says she can not any advice to aishwarya rai abhishek daughter Aaradhya Bachchan अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को कोई सलाह नहीं देना चाहती हैं नव्या नवेली नंदा, कहा- 'वो बहुत समझदार है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/e7dd0a3a409475cf0f7560657ff39aa61708923795432355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navya Naveli Nanda On Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. आराध्या अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ अक्सर स्पॉट होती रहती हैं जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आराध्या कई बार बस पब्लिकली स्पॉट होती हैं इसके अलावा उनके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है. ना ही बच्चन फैमिली आराध्या के बारे में ज्यादा बात करती है लेकिन हाल ही में आराध्या की बहन नव्या नवेली नंदा ने उनके बारे में बात की. नव्या ने बताया कि उनकी 12 साल की बहन बहुत ही होशियार है.
न्यूज 18 से खास बातचीत में नव्या से पूछा गया कि आप आराध्या को क्या सलाह देना चाहेंगी. इसके जवाब में नव्या ने कहा- 'वो आराध्या को कोई सलाह नहीं देना चाहेंगी क्योंकि वो अपनी उम्र के हिसाब से बहुत समझदार हैं.' नव्या ने आगे कहा आराध्या 12 साल की हैं और अपनी उम्र के हिसाब से वो बहुत इंटेलिजेंट हैं.
आराध्या बहुत इंटेलिजेंट हैं
नव्या ने आगे कहा- आराध्या बहुत इंटेलिजेंट हैं और अपनी उम्र के हिसाब से उन्हें बहुत सारी चीजें पता हैं.तो यह देखना वास्तव में बहुत अच्छा है कि पूरी पीढ़ी दुनिया के बारे में इतनी अधिक जागरूक हो गई है, समाज और अपने आस-पास की चीजों के बारे में इतनी अधिक जागरूक हो गई है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उसे क्या सलाह दूंगा.
आराध्या की तारीफ की
नव्या ने कहा- 'मुझे लगता है कि मैं इतनी कम उम्र में ही उसकी तारीफ करती हूं, वह चीजों के बारे में बहुत जागरूक है और वह बहुत इंटेलिजेंट है. घर में चीजें साझा करने के लिए एक छोटी बहन होने से बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उसे सलाह दे सकती हूं, वह बहुत कॉन्फिडेंट हैं और जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में काफी जागरूक है इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत सराहनीय बात है.'
ये भी पढ़ें: शादी के बाद Rakul और Jackky के लिए आया अयोध्या के राम मंदिर से प्रसाद, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)