Navya Naveli Nanda share Teaser Of Onscreen Debut: बच्‍चन परिवार के स्‍टार किड्स को ऑन-स्‍क्रीन कौन नहीं देखना चाहेगा. खास तौर से अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की नातिन और श्‍वेता बच्‍चन (Shweta Bachchan) की बेटी नव्‍या नंदा नवेली (Navya Naveli Nanda) को, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी टैलेंटेड भी हैं. तो चलिए देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्‍योंकि नव्‍या ऑन-स्‍क्रीन डेब्‍यू कर चुकी हैं. हालांकि किसी फिल्‍म के लिए नहीं बल्कि एक एड के लिए.


जी हां, दरअसल नव्‍या ने एक मेकअप ब्रांड के एड के लिए काम किया है. इसका उन्‍होंने टीजर शेयर किया है, जिसमें वह फॉर्मल्‍स में एक चेयर पर बैठे लैपटॉप ओपन करती नजर आती हैं. वह टीजर में ‘सेल्‍फ वर्थ’ के बारे में बातें करती दिखती हैं. जल्‍द ही यह ऑन-एयर होने वाला है. 


नव्‍या ने अपने एड के टीजर को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही सवालिया अंदाज में लिखा है, ‘’सेल्‍फ-वर्थ का क्‍या मतलब है? और अधिक जानने के लिए साथ बने रहिए.’’ 


अपने इस टीजर से नव्‍या ने अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस सभी को इंप्रेस कर दिया है. फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या फिर लुक की, सभी में नव्‍या कमाल की लग रही हैं. 






नव्‍या के पोस्‍ट पर मां श्‍वेता ने शानदार कमेंट किया है. उन्‍होंने लिखा, ‘’यू आर मोर दैन वर्थ इट बेबी!!!’’ वहीं उनकी बेस्‍टी सुहाना खान (Suhana Khan) ने लिखा, ‘’ओएमजी, वॉव.’’ अनन्‍या पांडे, शनाया कपूर के साथ उनके अंकल आदर जैन, आंटी रिद्दिमा कपूर ने भी वीडियो पर खूब प्‍यार लुटाया है. 


आपको बता दें कि नव्‍या (Navya Naveli Nanda) प्रोजेक्‍ट नवेली की फाउंडर और आरा हेल्‍थ की को-फाउंडर हैं. यह भारत में जेंडर इक्‍विलिटी से संबंधित मसलों को सुलझाने की एक पहल है. नव्‍या का झुकाव बिजनेस की तरफ ज्‍यादा है. मगर उनके इस ऑन-स्‍क्रीन डेब्‍यू से फैंस में जरूर उन्‍हें फिल्‍मों में देखने की चाहत जगेगी.


यह भी पढ़ें: पति Vignesh Shivan की इस एक गलती के कारण Nayanthara को हुआ करोड़ों का नुकसान! पूरा मामला पढ़ें यहां