Navya Naveli Nanda Debut In Paris Fashion Week: अमिताभ बच्चन की नातिन और यूट्यूबर नव्या नवेली नंदा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वे एक यूटयूबर हैं और अब 1 अक्टूबर को पेरिस फैशन वीक में डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे एले फैनिंग, ईवा लोंगोरिया, केंडल जेनर जैसी दूसरी इंटरनेशनल हस्तियों के साथ वॉक करती नजर आएंगी.


नव्या नंदा पेरिस फैशन वीक में लॉरियल पेरिस के कॉज़ एंबेसडर के तौर पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि लॉरियल महिला सशक्तिकरण के जश्न में  एफिल टॉवर पर अपने पब्लिक रनवे शो की मेजबानी करेगा. इस साल की शुरुआत में ही नव्या ने लोरियल पेरिस के साथ हाथ मिलाया था ताकि उनकी पहल - 'स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हैरेसमेंट में उनका सपोर्ट किया जा सके.'


लॉन्च हुई नव्या की बुक 'वंडर नारी' 
25 सितंबर, 2023 को ही नव्या नवेली नंदा और बीलव्ड कॉमिक्स पब्लिकेशन 'टिंकल' ने अपनी बुक लॉन्च की थी. नव्या नवेली नंदा और टिंकल टीम के कोशिशों से एक स्टोरी कलेक्शन बुक 'वंडर नारी' को सक्सेसफुली लॉन्च किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वंडर नारी' वुमन एम्पावरमेंट को लेकर है जिसमें चार दिल चस्प कहानियां हैं. इनमें कानूनी जागरूकता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और एजुकेशन शामिल हैं. किताब में पाठकों को वुमन एम्पावरमेंट को लेकर जागरुक करने की कोशिश की गई है.


एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं नव्या के भाई अगत्स्या नंदा
गौरतलब है कि नव्या नंदा के भाई और अमिताभ बच्चन के नातिन अगत्स्य नंदा बहुत जल्द एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगे. उनकी फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें: Taarak Mehta छोड़ने के बाद क्या जेठालाल के संपर्क में हैं Shailesh Lodha? एक्टर बोले- 'हमारी इंडस्ट्री का हर एक्टर...'