नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. 'भूमि' के बाद संजय दत्त इस फिल्म में दिखाई देंगे. हालांकि वो अपनी बायोपिक फिल्म 'संजू' में भी कैमियो में नजर आए थे. इस फिल्म को तिगमांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनेता जिमी शेरगिल, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और माही गिल अहम किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं. काफी समय से फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी थी. रिलीज से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.


दूसरे बेबी के जन्म से पहले शाहिद कपूर ने मीरा को दिया 56 करोड़ का तोहफा


यहां देखें 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' का ट्रेलर:



'साहिब बीवी और गैंगस्टर' के साथ एक और बॉलीवुड फिल्म 'नवाबजादे' रिलीज हो रही है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, बादशाह और अथिया शेट्टी लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म को लिजिली डीसूजा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इसका जिम्मा जयेश प्रधान ने संभाला है. फिल्म का गाना 'हिट रेटिट गबरु' और 'तेरे नाल नचना' पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के गानों और ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.


VIDEO: भरी महफिल में रोमांटिक हुईं मान्यता, माइक उठा कर संजय दत्त के लिए गाया


यहां देखें 'नवाबजादे' का ट्रेलर:



इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपोसेबल 6' भी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. देश में हॉलीवुड के प्रति बढ़ते चार्म को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की फैंस इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना कपी दिलचस्प होगा कि 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' या 'मिशन इंपोसेबल 6' में से किस फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलते हैं. 'मिशन इंपोसेबल' एक फ्रेंचाइजी फिल्म है. ये इस सीरीज की छठी फिल्म हैं. बता दें कि इस सीरीज की पहली फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी.


पूर्णा पटेल की शादी में नेहा धूपिया का दुपट्टा संभालते पति अंगद बेदी का Video Viral


यहां देखें 'मिशन इंपोसेबल 6' का ट्रेलर: