नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों CDR केस की जांच के घेरे में आने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. ऐसे में नोटिस भेजने के तीन दिन बाद भी नवाजुद्दीन अभी तक पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं. उनके इस केस को देखने के बाद लगता है कि नवाजुद्दीन या तो क़ानून नहीं मानते या फिर वो इतने बड़े सुपरस्टार है कि पुलिस तक उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने से कतराती है.


तभी तो नोटिस भेजने के तीन हफ़्ते बाद भी नवाजुद्दीन पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं इस मामले में सवाल ठाणे पुलिस पर भी उठ रहे कि क्या पुलिस किसी दबाव में आकर नवाजुद्दीन के खिलाफ़ नरमी बरत रही है. यूपी के मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव से निकल कर बॉलीवुड में नवाजुद्दीन ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. लेकिन सीडीआर मामले में नाम आने से नवाजुद्दीन की मुसीबत बढ़ गई. आरोप लगे कि नवाजुद्दीन ने अपनी ही पत्नी के फोन रिकॉर्ड सीडीआर मामले में गिरफ़्तार आरोपी प्रवीण पालेकर से खरीदे.


पत्नी की जासूसी के आरोपों को नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने बताया बेतुका


जानकारी सामने आते ही पुलिस ने नवाजुद्दीन, उनकी पत्नी, उनके भाई और उनके वकिल रिज़वान सिद्दीक़ी को समन भेजकर अपनी गवाही दर्ज कराने के लिए कहा लेकिन तीन हफ़्ते हो चुके है इनमें से कोई भी पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे है. अब सवाल बनता है कि क्या फ़िल्म स्टार होने की वजह से नवाजुद्दीन को पुलिस की तरफ से विशेष सहुलियत मिल रही है या पुलिस किसी तरह के दबाव में है.


बता दें कि कानून के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पुलिस द्वारा दी गई नोटिस को नहीं मानकर जांच में सहियोग नहीं करते उनके के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान कानून में है. (सीआरपीसी की घारा 160 के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पुलिस नोटिस के बाद भी पुलिस के सामने पेश होकर जांच में सहयोग नहीं करता तो उसके खिलाफ IPC की धारा 174 के तेहत कार्रवाई करनी चाहिए...).


क्या नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कराई पत्नी की जासूसी? पुलिस ने उनके वकील को भेजा समन


आपको बता दें कि देश की पहली महिला जासूस रजनी पंडित की गिरफ्तारी से CDR केस खुलना शुरू हुआ था. केस में कई खुलासे हुए लेकिन पहली बार फिल्मी दुनिया से जुड़े किसी बड़े शख्स का नाम सामने आया है. आरोप है कि जासूस प्रवीण पालेकर के जरिए नवाजुद्दीन के वकिल रिजवान ने CDR निकलवाए थे. सूत्रों के मुताबिक अंजलि सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते पहले ठीक नहीं थे. दोनों के अलग रहने का खबरें भी आईं. अंजलि के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए ही सीडीआर निकलवाया गया था. तभी पुलिस नवाजुद्दीन से पुछताछ करना चाहती है.