नवाजुद्दीन ने अपना आइफा पुरस्कार श्रीदेवी को किया समर्पित
फिल्म मॉम' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) का पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मे अपना अवॉर्ड को-स्टार रही श्रीदेवी को समर्पित किया है.
नई दिल्ली: 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी' (आइफा) पुरस्कार समारोह में 'मॉम' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) का पुरस्कार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना पुरस्कार फिल्म में उनकी सहकलाकार रहीं दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित किया. श्रीदेवी को इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है.
IIFA Awards: श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां है Winners की पूरी List
रविवार को बैंगकॉक आइफा पुरस्कार समारोह होने के अगले दिन सोमवार को नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया, "मुझे बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ काम करने का एक मात्र मौका मिला था और मैं अपना पुरस्कार उन्हें समर्पित करता हूं."
It was once in a lifetime opportunity to work wid d first female superstar @SrideviBKapoor & I dedicate my award as a tribute to her. Living Legend #Rekhaji u stole the show last night, it was an honour to get the award from u.@IIFA 2018 had d best atmosphere ever. pic.twitter.com/YRyaeas2Vo
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 25, 2018
रवि उद्यावर निर्देशित फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी ने अपनी सौतेली बेटी का बदला लेने का फैसला करने वाली एक मां का किरदार निभाया था. उनकी सौतेली बेटी का किरदार पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने निभाया था. नवाजुद्दीन ने उनकी सहायता करने वाले एक जासूस का किरदार निभाया था. सदाबहार अभिनेत्री रेखा से पुरस्कार लेते समय नवाजुद्दीन शानदार लग रहे थे. रेखा के बारे में नवाज ने कहा, "रेखा जी, आपने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया, आपसे पुरस्कार लेना सम्मान की बात है."
IIFA Awards: श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी और अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने संभाला
श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने श्रीदेवी का पुरस्कार ग्रहण किया. भावुक हुए बोनी ने यह पुरस्कार 'मॉम' की टीम को समर्पित कर दिया. श्रीदेवी का इसी वर्ष दुबई में असामयिक निधन हो गया. समारोह के श्रद्धांजलि काल में श्रीदेवी, अभिनेता विनोद खन्ना और शशि कपूर को याद किया गया. (एजेंसी इनपुट)
Video: 20 साल बाद आईफा के स्टेज पर उतरीं रेखा, अपने ही गानों पर डांस कर छा गईं