नई दिल्ली: पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने से जुड़े अभियान (Shewings Menstrual hygiene campaign) में 23 जनवरी को महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ फिल्म ‘ठाकरे’ के कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव शामिल होंगे.
खबरों के मुताबिक ‘शी विंग्स’ नामक संस्था की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रेखा शर्मा ‘पीरियड हाइजीन’ से जुडे मुद्दे पर अपनी राय रखेंगी.
गौरतलब है कि पिछले साल महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस मामले पर जागरुकता अभियान की शुरुआत की थी.
ड्रेस पर ट्रोल करने वालो को आयशा शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, "तुम ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते
इसके ऑर्गनाइजर डुसु के शक्ति सिंह और शी विंग्स के को-फाउंडर मदन मोहित भारद्वाज हैं.
वहीं नवाजुद्दीन और अमृता सिंह की बात करें तो ये दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म ठाकरे के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त हैं. ये दोनों सितारें इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिल्ली में हैं और इसी दौरान ये इस अभियान में शिरकत करेंगे.
फिल्म शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
VIDEO: फिल्म ठाकरे को लेकर नवाज और अमृता से खास बातचीत, देखें
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)