सिनेमा में योगदान के लिए गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए खुद नवाज ने इस बात की जानकारी दी है.
लंदन: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार रविवार को वेल्स (ब्रिटेन) के काउंसिल जनरल मिक एंटोनिव द्वारा प्रदान किया गया.
इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के लिए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे इस प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए वेल्स (यूके) के काउंसिल जनरल मिस्टर मिक एंटोनिव और कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को धन्यवाद."
इस समारोह में दिग्गज अभिनेत्री ज्यूडी डेंच को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. नवाज ने आगे लिखा, "लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए ज्यूडी डेंच को बधाई."
काम की बात करें, तो आने वाले समय में नवाज फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में नवाज अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ नज़र आएंगे. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे पसंद किया गया.