Nawazuddin Siddiqui की नौकरानी ने बदले बयान तो एक्टर के भाई ने कसा तंज, कहा- 'कितनों को खरीदोगे नवाज?'
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से गलत कारणों से सुर्खियों में हैं. अब नवाज के भाई शमास ने नौकरानी सपना के बारे में एक ट्वीट किया. उन्होंने एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से गलत कारणों से सुर्खियों में हैं. एक्टर की पत्नी से चल रहे उनके विवाद के बाद अब उनकी नौकरानी का मामला सामने आया था. इसी घटनाक्रम में, नवाज के भाई शमास ने नौकरानी सपना के बारे में एक ट्वीट किया. सपना ने नवाजुद्दीन पर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्होंने अपने आरोप वापस ले लिए.
नवाजुद्दीन के भाई शमास का उनसे लंबे समय से मतभेद चल रहा है. अब सपना के बयान बदलने पर उन्होंने नवाज पर निशाना साधा है. शमास ने ट्वीट में कर नवाज पर सपना को पैसे देकर बयान बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''स्क्रिप्टेड है ये, कितनो को ख़रीदोगे? बैंक बैलेंस ख़त्म ना हो जाये - आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फ़िल्मों के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री का 150 Cr अटका रखा है. सही है - कबाड़ी, दल्ले और बकरे बेचने वाले ही इसको हांकते हुए नरक में लेकर जाएंगे.''
स्क्रिप्टेड है ये 😊
— Shamaas Nawab Siddiqui (@ShamaasNS) February 21, 2023
कितनो को ख़रीदोगे ? बैंक बैलेंस ख़त्म ना हो जाये - आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फ़िल्मो के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री का 150 Cr अटका रखा है।
सही है - कबाड़ी, दल्ले और बकरे बेचने वाले ही इसको हांकते हुए नरक में लेकर जाएँगे। https://t.co/yU759YQFVs
सपना ने आरोप के बाद बदला बयान
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह दुबई में बुरी हालत में थी और एक्टर के मैनेजर ने सपना को अपने टेस्टीमनी से नवाज का नाम हटाने की धमकी दी थी. वकील रिजवान सिद्दीकी ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सपना की हालत से जुड़ी जानकारी साझा की थी. इसके बाद अब सपना ने एक नया वीडियो जारी कर कहा है कि नवाज की टीम ने उनसे बात की है और सैलेरी देने का वादा किया है. साथ ही उनका दुबई से वापस इंडिया आने का भी इंतेजाम करने का वादा किया है.
I had not uploaded this THANK YOU video from Sapna. It says it all @Nawazuddin_S
— Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) February 21, 2023
She had also sent a lot of chats and recordings to show her sufferings
I am happy that she was eventually paid, for her video issued in your support
At least the poor girl encashed the OPPORTUNITY pic.twitter.com/RtZjX3RZiT
नवाज के भाई और पत्नी से चल रहा विवाद
बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी पत्नी और उनके भाई से विवाद चल रहा है. इंडस्ट्री में भी ये बात लम्बे समय से सामने है कि नवाज और शमास के बीच अनबन चल रही है. कुछ साल पहले, शमास ने नवाज के काम को देखा और यहां तक कि नवाज की मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म 'बोले चूड़ियां' भी निर्देशित की. फिल्म की रिलीज से पहले दोनों भाइयों में अनबन हो गई थी. तभी से दोनों में अनबन चल रही है.
वहीं, उनकी पत्नी आलिया भी काफी समय से नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि एक्टर ने उन्हें उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया है और खाना तक खाने के पैसे उनके पास नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने दादा साहेब अवॉर्ड विनर्स पर साधा निशाना, अपनी लिस्ट शेयर कर बोलीं- ये होने चाहिए थे विजेता