बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमस सिद्दीकी ने भतीजी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. शमस ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वह हमारे भाई की बेटी है और देहराहदून में रहती है. वह जब नाबालिग थी, तो घर से भाग गई थी और एक लड़के से शादी की. मेरे भाई ने सबंधिंत पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. यह मामला हाइकोर्ट में गया था.'
शमस ने कहा, 'यह मामला देहरादून में चल रहा था और बाद में यह हाइकोर्ट में चला गया. उसने स्कूल के फर्जी सर्टिफिकेट दिखाए जिससे की यह साबित हो सके वो नाबालिग नहीं है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया और उन्होंने इसे वापिस हाइकोर्ट में भेज दिया. यह दो साल पुराना केस है, साल 2018 से रुका हुआ है.' शमस के मुताबिक यह केस उनके बड़े मिनाजुद्दीन के खिलाफ है और इसका नवाजुद्दीन से कोई संबंध नहीं है.
शमस बोले भतीजी को उकसाया गया
शमस का कहना है कि उनकी भतीजी को उकसाया गया है. उन्होंने कहा, 'आलिया(नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी) और नवाज भाई पहले से ही विवादों में चल रहे हैं और अब इसे उकसाया जा रहे हैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए. उत्तराखंड हाइकोर्ट ने लड़की और उसके पति के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी कि था क्योंकि वे सुनवाई के दिन कोर्ट में मौजूद नहीं हुए. दोनों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा और उसके पति पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया क्योंकि वह नाबालिग थी.'
ये सशा सिद्दीकी के आरोप
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने नवाजुद्दीन के बड़े भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके अंकल उन्हें गलत तरीके से छूते थे, शोषण करते थे और यहां तक जब वह इसका विरोध करती थी, तो उसे मारते थे.