Nawazuddin Siddiqui Defamation Case On Brother-Ex Wife: नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता हैं. हालांकि, इन दिनों वह अपनी फिल्मों या फिर एक्टिंग नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उनकी एक्स वाइफ ने एक्टर पर कई आरोप लगाए थे. अब एक्टर ने अपने भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी (Shamasuddin Siddhiqui) और एक्स वाइफ अंजना पांडे उर्फ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई और आलिया पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज किया है, जिस पर 30 मार्च 2023 को सुनवाई होगी. दायर याचिका के मुताबिक, नवाजुद्दीन ने कोर्ट में अपील की है कि उनके भाई और उनकी एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर उनका नाम खराब करने वाला पोस्ट शेयर न करें और सोशल मीडिया पर उन पर लगाए गए आरोपों को वापस लें. यही नहीं, नवाजुद्दीन का कहना है कि दोनों उन्हें लिखित रूप से माफी मांगे.


नवाजुद्दीन ने भाई-एक्स वाइफ पर लगाए ये आरोप


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस करने के साथ-साथ भाई और एक्स वाइफ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने भाई पर पैसे की हेरा-फेरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स वाइफ आलिया पर भी पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. दायर याचिका के मुताबिक, साल 2008 में नवाज ने भाई पर भरोसा करके उन्हें अपने पैसों से जुड़े सारे काम सौंप दिया था, क्योंकि उनके भाई के पास कोई जॉब नहीं थी.


भाई ने नवाज के साथ की धोखाधड़ी!


नवाज ने भाई को अपना मैनेजर बना दिया था. साथ ही, ऑडिटिंग, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना, जीएसटी का भुगतान और कई ड्यूटीज अपने भाई को दे दी थी. ताकि एक्टर पूरी तरह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे सके. सिद्दीकी के मुकदमे में कहा गया है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन्ड चेक बुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल पता और सब कुछ अपने भाई को दे दिया था. हालांकि, उनके भाई ने उनके साथ बेईमानी की.  


नवाज का कहना है कि बिजी होने के चलते वह इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाए. एक बार उनके भाई ने एक प्रॉपर्टी खरीदी. उनके भाई का कहना था कि प्रॉपर्टी नवाज के नाम पर है, लेकिन वास्तव में वह दोनों की जॉइंट प्रॉपर्टी के रूप में भी खरीदी गई थी. खरीदी गई संपत्तियों में यारी रोड में एक फ्लैट, यारी रोड पर एक सेमी कमर्शियल संपत्ति, शाहपुर में एक फार्महाउस, बुलढाणा में एक जगह और दुबई में एक संपत्ति शामिल थी. इसके अलावा करीब 14 वाहन, जिनमें बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर्स, डुकाटी आदि शामिल हैं.


पहले से शादीशुदा थीं नवाज की पत्नी आलिया


नवाज का आरोप है कि जब उन्होंने अपने भाई से प्रॉपर्टी से जुड़े सवाल पूछे तो ध्यान हटाने के लिए उन्होंने आलिया को उनके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए उकसाया. नवाज का कहना है कि आलिया उनसे पहले किसी और से शादीशुदा थीं, लेकिन उन्होंने उनसे कहा था कि वह शादीशुदा नहीं हैं. जब उन्हें ये बात पता चली तो वह शॉक हो गए थे. उन्होंने भाई और वाइफ पर 21 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का आरोप भी लगाया है. याचिका में कहा गया कि जब 2020 में भाई के साथ नवाज के रिश्ते बिगड़े तो उन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को रखा और तब पता चला कि कई डिपार्टमेंट्स में उनके 37 करोड़ रुपये बकाया था, जिसका भुगतान उनके भाई ने नहीं किया था.


नवाज का कहना है कि भाई और एक्स वाइफ के आरोपों के चलते उन्हें 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, साथ ही वह सोशल गैदरिंग में शामिल होने पर भी शर्म महसूस कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- RC 15 की को-स्टार Kiara Advani ने मनाया Ram Charan का प्री-बर्थडे, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें