Nawazuddin Siddiqui on Wife Aaliya: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ अपनी कानूनी लड़ाई को लेकर काफी समय से विवादों में हैं. एक्टर की पत्नी ने उन पर घर से बाहर निकालने से लेकर रेप तक के कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब इस मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है. दरअसल एक्टर ने कहा है कि वे पत्नी आलिया से कानूनी मुद्दों पर समझौता करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है.
नवाज ने पत्नी आलिया से समझौते के लिए रखी ये शर्त
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीक ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा है कि अगर उन्हें अपने दो बच्चों यानि और शोरा से मिलने की इजाजत दी जाती है तो वह अपनी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका वापस ले लेंगे. अदालत में नवाज के वकील प्रदीप थोराट ने कहा कि एक्टर के दोनों बच्चे दुबई में अपने स्कूल नहीं जा रहे थे और वह उनका पता नहीं लगा पा रहे थे कि वे दोनों कहां हैं. याचिका दायर करने के पीछे यही एकमात्र कारण था.
नवाज ने क्यों दायर की थी याचिका
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "मुझे इस याचिका में मिल सकने वाली सीमित राहत के बारे में पता है. उन्होंने अपने बच्चों को फीजिकली नहीं देखा है और उन्हें उनकी चिंता है. अगर आलिया उन्हें उनके दोनों बच्चों से मिलने की इजाजत देती हैं तो मैं याचिका वापस ले लूंगा."
आलिया के वकील ने क्या कहा?
वहीं दूसरी ओर इस मामले में आलिया को रिप्रेजेंट कर रहे वकील शिखर खंडेलवाल ने कहा कि याचिका बेवजह थी क्योंकि जब इसे दायर किया गया था तब उनकी मुवक्किल अपने दोनों बच्चों के साथ नवाज की मां के बंगले में रह रही थीं तो ऐसा कैसे संभव है कि वे नहीं जानते थे कि बच्चे कहां हैं? वे कभी भी अपने बच्चों से मिलने के लिए फ्री हैं. हालांकि वे खुद ही बच्चों से नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख