मुंबई: फिल्म ‘रईस’ ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल कर रही है. इस फिल्म ने पांच दिनों में 93 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में शाहरूख के एक्टिंग की तारीफ तो हो ही रही है साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी खूब प्रशंसा बटोर रहे हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने पुलिस की भूमिका में हैं. इस फिल्म के लिए नवाज ने कितनी तैयारी की और साथ ही शाहरूख के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा, इसके अलावा फिल्म से जुडी कई दिलचस्प पहलुओं पर नवाज ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है.
इस बातचीत में शाहरूख खान की तारीफ करते हुए नवाज ने कहा है कि उन्होंने कभी भी सुपरस्टार होने का फायदा नहीं उठाया. नवाज ने कहा, 'रईस को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वो तभी संभव हो सकता है जब आपका को-स्टार स्ट्रॉंग हो. क्योंकि शाहरूख खान ने पहले दिन से ही मेरे कैरेक्टर को बहुत सम्मान दिया. उन्होंने कभी लाइन क्रॉस नहीं है. नहीं तो ऐसा होता है कि वो स्टार हैं तो कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
यहां देखें पूरा इंटरव्यू-