महानगरों में ट्रैफिक की क्या हालत है वो तो आप जानते ही हैं. उस पर भी दिल्ली और मुंबई खूब ट्रैफिक रहता है और इस ट्रैफिक की समस्या से सबसे ज्यादा दो चार कोई होता है तो वो हैं हमारे बॉलीवुड के सेलेब्स. पब्लिक फिगर होने के चलते वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का फायदा भी नहीं उठा पाते. क्योंकि उन्हें देखते ही फैंस उन्हें घेर जो लेते हैं. लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी बिना किसी डर के इन दिनों मुंबई लोकल के मजे ले रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के होने का दावा का किया जा रहा है. हालांकि उस शख्स को आसानी से पहचानना मुश्किल है क्योंकि उस वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है तो साथ ही आंखों पर चश्मा भी. इस वीडियो को किसी निर्मल भूरा ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है.






हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एबीपी के खास प्रोग्राम में भी पहुंचे थे जहां उन्होंने ये माना था कि मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए वो लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो फैंस से खुद को कैसे बचाते हैं तो उन्होंने माना कि कोरोना में मास्क के चलते चेहरा छिपाना आसान हो जाता है. जिससे वो आसानी से लोकल में ट्रैवल कर लेते हैं. 


ये हैं आने वाली फिल्में 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो टीकू वेड्स शेरू में लीड रोल मेंनजर आएंगे जिसमें उनके अपोजिट होंगीं अवनीत कौर. जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन रोम रोम में, नूरानी चेहरा, हीरोपंती 2 और फोबिया 2 में भी नजर आने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: आर्टिस्ट ने लाइव बनाया शिखर धवन का शानदार पोट्रेट, टैलेंट को देख हैरत में पड़ा क्रिकेटर


यह भी पढ़ें: स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो