Nawazuddin Siddiqui Wife: 'नकली नाम से आलिया सिद्दीकी ने की शादी,' नवाजुद्दीन के वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Nawazuddin Siddiqui Wife Row: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक्टर के वकील ने अलिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Nawazuddin Siddiqui-Aaliya Siddiqui Controversy: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में खुद की खास पहचान बनाई है. लेकिन बीते समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में आलिया के वकील ने नवाज और उनकी फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील ने आलिया सिद्दीकी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील ने आलिया को लेकर किया बड़ा खुलासा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के बीच जारी विवाद को मद्देनजर रखते हुए नवाज के पूर्व वकील नदीम जफर जैदी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक जैदी ने इस दौरान बताया है कि- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी मौजूदा समय में भी अपने पहले पति विनय भार्गव के साथ संबंध में बनी हुई हैं. उन्होंने विनय को बिना तलाक दिए नवाज के साथ शादी रचाई है. इस दौरान आलिया ने जैनब नाम रखकर नवाज के साथ शादी की थी.
इसके अलावा साल 2011 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी का तलाक हो गया था. दूसरी ओर नवाज के वकील जैदी ने आलिया सिद्दीकी के कई और अलग नाम होने का भी दावा किया है. जिसमें अंजलि, गायत्री, कामक्षा,जैनब और अंजना पांडे जैसे नाम बताए हैं. जैदी ने ये बताया है कि आलिया की असली नाम अंजना पांडे हैं.
आलिया ने लगाए गंभीर आरोप
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के वकील ने ये बताया था कि- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां महरुनिसा सिद्दीकी आलिया को खाना नहीं दे रही हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनका फोन नहीं ले रहे हैं. इस तरह से आलिया के वकील ने एक्टर और उनकी फैमिली पर आलिया को प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए.