Sexual Harassment: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी का बड़ा खुलासा, बोलीं- मना करने पर चाचा ने कर दी थी ऐसी हालत
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार किसी ना किसी वजह से चर्चा में है. नवाजुद्दीन के बड़े मिनाजुद्दीन पर भतीजी ने यौन शोषण सहित मारपीट के आरोप लगाए हैं.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार एक बार फिर चर्चा में है. पहले एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी के तलाक के नोटिस की वजह से और एक्टर की भतीजी ने नवाजुद्दीन के बड़े भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके अंकल उन्हें गलत तरीके से छूते थे, शोषण करते थे और यहां तक जब वह इसका विरोध करती थी, तो उसे मारते थे.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया और कहा, 'मैं जब 9 साल की थी, यह सब तबसे शुरू हुआ. वह मेरी जांघों को छूते थे और मैं ये सोचती थी कि यह छीक है. वह मेरे अंकल हैं, मुझसे प्यार करते हैं. मुझे तब तक इसका पता नहीं चला जब तक कि मैं थोड़ी और बड़ी नहीं हो गई. मैं 14 साल की थी और हम लोग परिवार के साथ बाहर गए थे. जब मैं अपने कमरे में गेम खेल रही थी. वह मेरे बगल लेट गए और मुझे फिर से छूने लगे.'
शादी से पहले तक किया यौन शोषण
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने महसूस किया कि मेरे अन्य अंकल मेरे साथ कैसा बर्ताब करते हैं. यह सब मेरे 18 साल की उम्र यानी मेरी शादी से कुछ महीने पहले तक लगातार चलता रहा.' इसके अलावा उन्होंने दिल दहलाने वाली शरीरिक हिंसा और यौन शोषण वाली घटना का भी जिक्र किया.
सेक्स करना चाहते थे अंकल
उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली में थी और तब मैं अपने पति के साथ रिलेशनशिप में थी. वह (अंकल) मेरे पास आए और मेरे साथ सेक्स करना चाहते थे. उन्होंने मेरा हाथ कस के पकड़ा और धक्का दिया. जब मैंने इसका विरोध किया, तब उन्होंने अपनी बेल्ट निकाली और मुझे पीटना शुरू किया. मेरे पूरे शरीर पर चोट के जख्म और निशान पड़ गए. मेरे पास सबूत के तौर अभी तक इसकी तस्वीरें पड़ी हुई हैं, जिसे मैंने अपने पति को भेजा और उन्हें यहां से निकालकर घर ले जाने को कहा. अगर उन्होंने मुझे नहीं बचाया होता, तो मैं आत्महत्या कर लेती. '