नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बॉलीवुड में डिस्क्रिमिनेशन पर छलका दर्द, बोले- 'मैं सबसे बदसूरत एक्टर हूं...'
Nawazuddin Siddiqui On Discrimination: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सोसाइटी में बहुत भेदभाव का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इस पर अब चुप्पी तोड़ी है.
Nawazuddin Siddiqui On Discrimination: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वो हर बार अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. नवाज की जैसी एक्टिंग शायद ही कोई कर सकता है इसलिए फैंस के दिल में उनकी एक स्पेशल जगह है. नवाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें लुक्स और कलर की वजह से लोगों के बहुत ताने सुनने पड़े. साथ ही उन्होंने बताया कि लोग उन्हें अनअट्रैक्टिव कहने लगे थे और खराब बात ये है कि वो इसे सच भी मानने लगे थे. इसके बावजूद नवाजुद्दीन ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री के आभारी हैं कि उन्हें सम्मान और अलग-अलग तरह की भूमिकाएं दी गईं. नवाज ने अब इस पर दुख जाहिर किया है.
न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में नवाज ने उनके साख हुए गलत व्यवहार के बारे में बात की. उन्होंने कहा- पता नहीं शकलों से हमारी नफरत क्यों है कुछ लोगों को. क्योंकि शक्ल ही ऐसी है, इतने बदसूरत हैं हम लोग. हमें भी लगता है जब अपने आप को आइने में देखते हैं. हम भी बोलते हैं अपने आप को क्यों आ गए फिल्म इंडस्ट्री में, इतनी गंदी शक्ल लेकर.
मैं बदसूरत एक्टर
नवाज ने आगे कहा- मैं एक बदसूरत एक्टर हूं, फिजिकली इस फिल्म इंडस्ट्री में. मैं तो ये मानता हूं. क्योंकि मैं शुरू से ये सब सुनता आ रहा हूं और अभी मानने भी लगा हूं.
बॉलीवुड को कहा शुक्रिया
नवाज से हालांकि बॉलीवुड को इस ब्रेक के लिए शुक्रिया भी कहा. उन्होंने कहा- फिल्म इंडस्ट्री से मुझे कोई शिकायत नहीं है. मैं सभी डायरेक्टर्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे कई तरह के रोल दिए. अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी टैलेंट है तो इंडस्ट्री बहुत कुछ देती है. सोसाइटी में डिस्क्रिमिनेशन है, इंडस्ट्री में नहीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाज हाल ही में फिल्म रौतू का राज में नजर आए थे. ये फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नवाज की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है.