नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने उनके सभी फैंस को चौंका दिया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार सदमे में है. कहा जा रहा है कि वह कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित थे. इसके बाद सिनेमा जगत में सेलेब्स अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उनका कहना है कि एक वक्त उनके पास खाने तक के लिए भी पैसे नहीं थे. उन्हें लगता था की वह जल्द ही मरने वाले हैं.


अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि जब इंडस्ट्री में उनके पास काम और पैसे नहीं थे. उस वक्त वह डिप्रेशन (अवसाद) से पीड़ित थे. उन्होंने कह कि उन्हें ऐसा लगता था कि जैसे वह मरने वाले हैं. कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बातचीत बढ़ गई है. जिसे लेकर कई फिल्मी सितारे अपनी बात रख रहे हैं.


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने कहा, "मैनें हमेशा मजदूरों की तरह कड़ी मेहनत की है. मुझे नहीं लगता कि मैं उनसे बड़ा हूं. मैंने स्टार बनने का सपना नहीं देखा था. मेरा एकमात्र इरादा अगले भोजन के लिए जीवित रहने और कमाने का था. यह 10 साल तक जारी रहा."


उन्होंने कहा, "मैंने अजीब काम किया और जब खाने के लिए पैसे नहीं थे तो भोजन के लिए अपने दोस्त के घर चला जाया करता था. मुश्किल समय था, लेकिन हम तब भी खुश थे, लेकिन हां, काम की कमी के कारण मैंने कई बार उदास महसूस किया. जब आप बड़े सपने देखते हैं तो निराशा और हताशा शुरू होती है." उन्होंने कहा कि अगर लोग बड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं, तो लोग निराश महसूस करेंगे.


उन्होंने कहा, "मैं अच्छा नहीं खा रहा था, इसलिए मैं कमजोर हो रहा था और मेरे बाल झड़ने लगे थे. मैं 2 किलोमीटर चलने के बाद थक जाता था. मुझे लगा जैसे मैं जल्द ही मरने वाला हूं, जिसके कारण मैं दुनिया को देखने के लिए पूरे दिन बाहर रहता था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं कितने दिनों तक जीवित रहूंगा."


यह भी पढ़ेंः


#JusticeForSushant: सुशांत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर के बहिष्कार की मांग


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें समर्पित हुई एक वेबसाइट, पॉजिटिविटी फैलाने का करेगी काम