कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. हालातों को बिगड़ता हुआ देख देश के कई बड़े राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुंबई में भी अभी लॉकडाउन जारी है. और सरकार ने सभी फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी है. जिसके बाद बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां के साथ वक्त बिताने के लिए अपने गांव बुढ़ाना आ गए है. नवाज का कहना है कि मुश्किल के दौर में आपको अपनी मां और घर ही याद आता है. तो मैं यहां आ गया हूं. लेकिन यहां आकर मैं अपने बच्चों को बहुत मिस कर रहा हूं.
मैं मां के साथ रहना चाहता हूं
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में नवाज ने बताया कि, मैं मां के साथ रहने आया हूं, क्योंकि बिजी शेड्यूल के बीच मैं उन्हें टाइम नहीं दे पाता. इसलिए अभीम मेरे पास वक्त है. लेकिन मेरे बच्चे और पत्नी फिलहाल मुंबई के पास कसारा में मेरे फार्महाउस में हैं जहां वो पूरी तरह सेफ है. वो लोग लॉकडाउन में वहीं रहेंगे. और हालात ठीक होने के बाद ही मुंबई वापस लौटेंगे.
ये वक्त खुद के बारे में सोचने का नहीं है
वहीं जब नवाज से पत्नी के लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'मैंने अब तक इस मामले पर एक शब्द भी नहीं कहा है.और अभी भी मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं बस इतना ही कहूंगा कि ये एक ऐसा समय है जब दुनिया संकट में है. हमें अपनी छोटी सी दुनिया के बारे में चिंता करना बंद कर देना चाहिए और उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए जो हमारे चारों ओर इस बीमारी से पीड़ित है.
मैंने इस साल का पूरा काम कर लिया है
नवाजुद्दीन ने आगे बताया कि, साल 2020 और 2021 में मैंने दो फिल्में ‘संगीन’ और ‘जोगिरा सा रा रा’ पूरी की है. और इसके अलावा मैंने अपने भाई शमास की फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ का भी एक बड़ा हिस्सा भी पूरा कर लिया है. इसके साथ ही मैंने 7 ऐड फिल्म भी शूट की है. और इस साल के लिए इतना काम बहुत है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाज
नवाजुद्दीन ने आखिर में बताया कि मैंने अभी तक कई गैंगस्टर वाली फिल्में की है लेकिन इस साल मैं दर्शकों के ‘जोगिरा सा रा रा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसी कॉमेडी और फील गुड वाली फिल्म लेकर आ रहा हूं, ताकि इस मुश्किल वक्त में सभी थोड़ा अच्छा महसूस कर सके.
ये भी पढ़ें-
एक ही स्कूल में पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, सामने आई पुरानी तस्वीरें