'तुम हीरो जैसे नहीं दिखते', जब ये सुनकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आता था गुस्सा, एक्टर अब बोले- 'मैं नहीं ऋतिक रोशन...'
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें कहा जाता था कि वे बिल्कुल अलग दिखते हैं. एक्टर ने अब कहा भारत में उनके जैसे ही करोड़ों लोग हैं.

Nawazuddin Siddiqui On His Looks: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी नेचुरल अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. हालांकि एक्टर के लिए फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसन नहीं था. उन्होंने खूब रिजेक्शन भी झेले लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्मों में एक मुकाम हासिल कर ही लिया. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के संघर्ष के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्हें फिल्म निर्माता ये कहकर बाहर का रास्ता दिखा देते थे कि वे हीरो जैसे नहीं दिखते हैं.
नवाजुद्दीन को कहा जाता था कि वे हीरो की तरह नहीं दिखते
सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे एडिशन में एक सेशन के दौरान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "मुझे गुस्सा आएगा. आप किसी के ऑफिस में जाते हैं और खुद को एक अभिनेता के रूप में पेश करते हैं और वे पूछते हैं 'आप कौन हैं?' मैं कहूंगा कि मैं एक अभिनेता हूं. वे कहेंगे, 'आप उनके जैसे नहीं दिखते.'
View this post on Instagram
‘मैं नहीं ऋतिक रोशन अनकंवेंशनल हैं’
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ये भी खुलासा किया कि कैसे, इंटरव्यू के दौरान, लोग उन्हें कहते थे कि वे अलग दिखते हैं. नवाजुद्दीन ने बताया, "इंटरव्यू के दौरान, वे कहते थे, 'आप अनकंवेनशनल दिख रहे हैं. भाई, मैं अलग कैसे दिखता हूं, जबकि भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं? मैं पारंपरिक हूं, यह ऋतिक रोशन हैं जो अलग दिखते हैं."
नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के पास कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्म, ‘मैं एक्टर नहीं हूं’ एक हिंदी-अंग्रेजी ड्रामा है जिसका वर्ल्ड प्रीमियर कैलिफोर्निया में 2025 सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में होगा. आदित्य कृपलानी द्वारा निर्देशित, ‘मैं एक्टर नहीं हूं’ मुंबई के एक अभिनेता की कहानी है जो वीडियो कॉल के जरिये एक रिटायर, डिप्रेस फ्रैंकफर्ट बैंकर को मेंटर करता है. फिल्म में चित्रांगदा सतरूपा भी हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

