Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जबरदस्त एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाई है. जितनी सादगी से वे अपने किरदार को निभाते हैं, वो फैंस के दिल में अलग छाप छोड़ जाता है. फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे से रोल से उन्होंने फिल्मी जगत में कदम रखा और आज उनकी पहचान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है. 


एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए परेशान नहीं होना चाहिए: नवाज
नवाज ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अपना हर किरदार बेहद ईमानदारी से निभाया है और इसी का नतीजा है कि उनके फैंस की लिस्ट इतनी लंबी है. नवाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए परेशान नहीं होना चाहिए. उनका कहना है कि जो एक्टर्स ऐसा करते हैं वे भ्रष्ट हो गए हैं.


'100 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले एक्टर्स सिनेमा को पहुंचा रहे नुकसान'
उन्होंने कहा, "एक अभिनेता को बॉक्स ऑफिस की बात क्यों करनी चाहिए? हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले स्टार्स ने ही फिल्मों को नुकसान पहुंचाया है. छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म असफल नहीं होतीं. जब भी किसी फिल्म का बजट लिमिट से ज्यादा होता है, वह फ्लॉप होती है. अभिनेता, निर्देशक, कहानीकार फ्लॉप नहीं होते. यह फिल्म का बजट है जो इसे हिट या फ्लॉप बनाता है."


हिट या फ्लॉप से परेशान नहीं होना चाहिए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उन्होंने आगे कहा, "हमें फिल्म के हिट या फ्लॉप से परेशान नहीं होना चाहिए. हमें बजट और बॉक्स ऑफिस के बारे में सोचे बिना जुनून के साथ फिल्में बनानी चाहिए. सिनेमा को प्रोग्रेसिव होना चाहिए." नवाज ने कहा कि मैं एक छोटे से गांव से हूं और जब मैं 'एक डॉक्टर की मौत' फिल्म देखकर काफी प्रभावित हुआ था. अगर एक फिल्म से मेरे जैसा साधारण गांव का आदमी प्रेरणा ले सकता है तो सिनेमा में बदलाव की संभावनाएं असीम हैं.


उन्होंने कहा कि दर्शक के रूप में रिक्शा वाले को भी कभी कम नहीं आंकना चाहिए. उन्होंने कहा,  "हम अपने रिक्शावालों, अपने युवाओं, अपने दर्शकों को कम न आंकें. फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी के पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट हो तो, निर्माता उसे पाने के लिए खूब पैसा खर्च देने के लिए तैयार हो जाते हैं. हमें एक अच्छे दिमाग और अच्छे विचारों वाले व्यक्ति पर अधिक भरोसा करना चाहिए.


वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन हाल ही में 'हड्डी' में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया था. इसके अलावा, वे 'टीकू वेड्स शेरू', 'जोगीरा सा रा रा' और 'नूरानी चेहरे' में भी दिखाई दिए थे.


यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Pics: बिकिनी और शॉर्ट्स में बीच पर जाह्नवी कपूर का कैडिंड अंदाज, वेकेशन की फोटोज हो रहीं वायरल