Nawazuddin Siddiqui Jealous of Rishab Shetty: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी हैं. महज 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस मूवी को देखने के बाद बॉलीवुड के बड़े सितारे भी ऋषभ शेट्टी के मुरीद हो चुके हैं. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि उन्हें ऋषभ शेट्टी से जलन है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि उन्हें निगेटिव फीलिंग वाली जलन नहीं हो रही, बल्कि ऋषभ ने उन्हें ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान पर ऋषभ शेट्टी ने रिएक्ट भी किया है.


नवाजुद्दीन ने की ऋषभ की तारीफ


दरअसल, एक चैनल के प्रोग्राम में ऋषभ शेट्टी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शरीक हुए. इस दौरान नवाजुद्दीदन ने ऋषभ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''ऋषभ का टैलेंट का देखकर सभी लोग शॉक्ड हो गए हैं. पूरा देश शॉक्ड है और इन्होंने ऐसा कुछ किया नहीं है, जैसे हम लोग फिल्म का प्रमोशन करते हैं. ये चुपके से आए और हमारे तरफ कहते हैं, फाड़कर चले गए'.


जलन का मतलब हमें और मेहनत करनी पड़ेगी


इसके बाद ऋषभ शेट्टी कहते हैं, 'ऐसा कुछ नहीं है. हम सिर्फ सिनेमा करते हैं. मैं बहुत बड़ा फैन हूं इनका और उनके काम का. गैंग्स ऑफ वासेपुर मैंने बहुत बार देखी है. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, 'अगर कोई अच्छा काम करता है तो जलन होती है. जलन का मतलब ये है कि इंस्पिरेशन मिलती है कि मुझे भी अब और मेहनत करनी पड़ेगी. 


हमारी जर्नी एक जैसी है


इस पर ऋषभ शेट्टी कहते हैं, 'मैंने नवाज भाई की कई सारी फिल्में देखी हैं. उनकी जर्नी देखी है. हम जैसे लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन हमें इंडस्ट्री में आकर कुछ करना है, तो ये (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) हमारे लिए सबसे बड़े इंस्पिरेशन हैं. ये थिएटर्स से आए हैं. फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं. मैंने भी कन्नड फिल्मों में जूनियर आर्टिक्स का रोल किया और फिर कहीं जाकर इतना बड़ा मौका मिला. ये हमारे सीनियर हैं और हमारी जर्नी एक जैसी है'. 


इन ओटीटी पर देख सकते हैं 'कांतारा'


इसके अलावा ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने बताया कि उनका बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का कोई प्लान नहीं है. वह सिर्फ और सिर्फ कन्नड फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं. बता दें कि कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड भाषा में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है