Nawazuddin Siddiqui On Lead Role: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. वह अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के बाद अब वह बड़े रोल करने लगे हैं. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह फिल्मों में सिर्फ लीड रोल ही करेंगे. भले ही इसके लिए उन्हें अपने जेब से पैसे भरने पड़ जाए.
इंडस्ट्री में लीड रोल और साइड रोल में है अंतर
DNA के साथ बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं (सलमान या फिर शाहरुख के साथ) काम नहीं करना चाहता हूं. अगर मुझे किसी बड़ी फिल्म में स्ट्रॉन्ग रोल मिला, तो मैं उसे वैसे ही करूंगा, जैसे मैंने पहले भी किया है. इस इंडस्ट्री में लीड रोल और साइड रोल के बीच का अंतर मायने रखता है.'
मैं ये सब दोहराना नहीं चाहता हूं
'यूरोप या हॉलीवुड में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन यहां सपोर्टिंग एक्टर्स को छोटे रोल मिलते है. हालांकि, मैं इससे किसी तरह बच निकला हूं और और मैं इसे दोहराना नहीं चाहता हूं. मैं अब केवल लीड रोल ही करूंगा. भले ही मुझे फिल्म में खुद का पैसा लगाना पड़ जाए.'
ऐसे रोल करना चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनका ये मतलब नहीं है कि वह सिर्फ और सिर्फ हीरो का रोल करेंगे. उन्होंने कहा, 'जैसे मैंने रईस में काम किया. मेरा कैरेक्टर शाहरुख खान के अपोजिट था और वह एक दमदार रोल था. मैंने हीरोपंती 2 की, भले ही वह फिल्म नहीं चली, लेकिन उसमें मेरा मेन रोल था. अब मैं बड़ी फिल्मों में इस तरह के रोल करना चाहता हूं.'
इस दिन रिलीज होगी नवाजुद्दीन की नई फिल्म
बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हाल ही में फिल्म अफवाह में दिखाई दिए. अब वह फिल्म जोगिरा सा रा रा रा में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी नेहा शर्मा के साथ दिखेगी. संजय मिश्रा, महाक्षय चक्रबर्ती और जरीन वहाब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.