Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले 'आपकी सोच से महंगा है बंगला, चार-पांच फिल्मों से नहीं बना'
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह मुंबई में एक बंगले का खर्च उठाने में सक्षम हैं, लेकिन इसका कारण ये नहीं क्योंकि उन्होंने कुछ कर्मशियल फिल्में की हैं, बल्कि इसका उनका लंबा सफल करियर है.
Nawazuddin Siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह मुंबई में एक बंगले का खर्च उठाने में सक्षम हैं, लेकिन इसका कारण ये नहीं क्योंकि उन्होंने कुछ कर्मशियल फिल्में की हैं, बल्कि इसका उनका लंबा सफल करियर है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके घर की कीमत उनकी कल्पना से कहीं ज्यादा है.
उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा कि वह सिर्फ चार या पांच व्यावसायिक फिल्मों के साथ इसे वहन नहीं कर पाएंगे, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह कई सालों से काम कर रहा है. नवाज ने कहा, "ये तो मैंने चार-पांच फिल्में की होंगी. जो मेरा बंगला है उससे भी बहुत महंगा है. चार पांच फिल्मों में नहीं बनता वो. दूसरी फिल्में जो हैं, उनमें भी ऐसा नहीं है के.. हां कुछ फिल्मों में पैसा नहीं है लेकिन मुझे अच्छी लग रही हैं, जैसे मंटो, तो मैंने फ्री में भी की है..औग आगे भी करूंगा. ”
विशेष रूप से कबीर खान की 'बजरंगी भाईजान' का बचाव करते हुए, नवाज ने जारी कहा, "उदाहरण के लिए, व्यावसायिक फिल्म में भी सार्थक फिल्म भी होती है, जैसे 'बजरंगी भाईजान' थी. बहुत कुछ लेके जाते हैं आप, घर जाते हैं तो बहुत कुछ सोचते हैं आप. जुड़ाव वाली बात कर रही है वो फिल्म, अगर तुड़ाव वाली बात करें तो फिर वो फिल्म नहीं कुछ और है.
View this post on Instagram
अभिनेता ने उसी साक्षात्कार में मुख्यधारा की भारतीय फिल्मों की स्थिति पर कटाक्ष किया और कहा कि जिस तरह की फिल्में इन दिनों हिट हो रही हैं, उससे वह निराश हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण, उन्होंने यह मान लिया था कि दर्शक अपने स्वाद का विस्तार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, खासकर यदि आप उस तरह की फिल्मों पर विचार करते हैं जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें
Viral Photo: फोटो में फोन पर बात करता ये बच्चा जेठालाल को हर वक्त करता है परेशान, पहचाना क्या ?