Gangs of Wasseypur: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रियल लाइफ से इंस्पायर है 'परमिशन' वाला सीन, एक्टर ने सालों बाद किया ये खुलासा
Gangs of Wasseypur: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सालों बाद खुलासा किया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में परमिशन वाला सीन उनकी रियल लाइफ से इंस्पायर है.
Gangs of Wasseypur: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) में उनके काम को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म में 'परमिशन लेनी चाहिए' वाला सीन काफी चर्चा में रहा. इसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया था. दरअसल, ये घटना नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रियल लाइफ में हुई थी. जब एक्टर ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को इसके बारे में बताया तो उन्होंने इसे फिल्म में डाल दिया.
तीन दिनों तक नहीं हुई फिल्म की शूटिंग
Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, 'जब हम सेट पर गए, तो पहले तीन दिन शूटिंग ही नहीं हुई. मुझे तो ज्यादा पता नहीं है, लेकिन पता चला कि पैसा नहीं आया है. फिर हम रुके रहे, पैसा आया फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. पूरी स्क्रिप्ट भी नहीं थी. वर्कशॉप के दौरान मैंने अनुराग कश्यप को परमिशन वाली कहानी सुनाई थी, तो उन्होंने कहा कि आज ये सीन शूट करते हैं. उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे बैठ जा और फिर हुमा कुरैशी को भी बैठा दिया. एक ही टेक में सारा सीन हो गया.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सच में हुई थी ये घटना
इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ये सीन उनकी रियल लाइफ में हुआ था. उन्होंने कहा, 'ये दिल्ली में हुआ था. एक लड़की थी. मैंने कहा कि चलो पार्क घूमकर आते है. मैंने आसपास देखा फिर उसके हाथ पर अपना हाथ रख दिया. उसने पूछा कि ये क्या है? मैंने कहा कि हाथ है. उनसे कहा कि ये इल्लीगल है. ये सुनकर मेरे दिमाग में पुलिस, कोर्ट, कचहरी सबकुछ घूमने लगा. फिर उनसे कहा कि परमिशन लेनी चाहिए थी ना?'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपकमिंग फिल्म जोगिरा सा रा रा रा में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट नेहा शर्मा दिखेंगी. ये फिल्म 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास हड्डी फिल्म है.