Nawazuddin Siddiqui Haddi: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के मोस्ट टैलेंटटेड एक्टर माने जाते हैं. अपने दमदार अभिनय और जबरदस्त डायलॉग डिलिवरी से नवाज ने हिंदी सिनेमा में खास पहचान बना ली है. नवाजुद्दीन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म हिट है या फ्लॉप, उनके किरदार हमेशा दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं. फिलहाल, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वह एक ट्रांसजेडर महिला बने नजर आएंगे. 


अनोखे अवतार में दिखेंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी यूं भी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर काफी हिट हो चुके हैं. इससे पहले एक्टर ने 'हीरोपंती 2' में 'लैला' का एक अनोखा रोल प्ले किया था. अब एक्टर अपनी फिल्म 'हड्डी (Haddi)' में एक ट्रांस-महिला में नजर आएंगे. फिल्म में अपने रोल के लिए वलाज ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है जिसकी एक झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है. 


3 घंटे मेकअप के बाद मिला असली लुक
Zee Studios द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में नवाज कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि उनके मेकअप और हेयर आर्टिस्ट उन्हें औरत के अवतार में लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन दिया, "देखने लायक एक परिवर्तन! #हड्डी में अपने करेक्टर में उतरने के लिए @Nawazuddin._Siddiqui को साढ़े 3 घंटे लगे.


फैंस को भा गया नवाजुद्दीन का डेडिकेशन
नवाजुद्दीन के मेकअप वीडियो को देख सोशल मीडिया पर फैंस हैरान रह गए हैं. यूजर्स एक्टर की तारीफों के पुल बांधते हुए फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आए. हालांकि कुछ ट्रोलर्स ने नवाज का मजाक भी उड़ाया और अर्चना पूरन सिंह और काजोल से उनकी तुलना कर डाली. वहीं अधिकतर उनकी मेहनत की दाद दे रहे हैं. 


फैंस ने लिखा नवाज भाई की बात अलग 
एक फैन ने लिखा, 'एक मेकअप आर्टिस्ट की भी तारीफ होनी चाहिए और अवॉर्ड्स से सम्मान मिलना चाहिए.' एक और यूजर ने कहा, "नवाज भाई हमेशा की तरह बेहतरीन हैं" एक और फैन ने कमेंट किया, "नवाज भाई की बात अलग है." 






नवाज ने ट्रांसजेंडर्स के साथ बिताए दिन
इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी करीब 20-25 ट्रांसजेंडर्स के साथ रहने लग गए थे. उन्होंने खुलासा किया था कि, मैं नहीं चाहता कि मेरा किरदार कैरिकेचर जैसा दिखे, मैं केवल भूमिका निभाने के बजाय चरित्र को अपनी हड्डियों में महसूस करना चाहता हूं, और इसीलिए मैंने उनके (ट्रांस-पर्सन) साथ रहने का फैसला किया था. "


हड्डी की बात करें तो ये फिल्म अजय शर्मा डायरेक्टर कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म  एक छोटे शहर के लड़के हरि की कहानी है, जो एक महिला बनने की इच्छा रखता है, फिल्म भारतीय ट्रांसजेंडरों की कहानी कहती नजर आएगी. 


यह भी पढ़ें- 'अगर हीरो के बुलाने पर आप रात को उसके घर नहीं जाते हैं तो...'- Mallika Sherawat ने किसकी खोली पोल?