नई दिल्ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों फिल्म 'ठाकरे' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान की कुछ ऑनसेट तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में नवाजुद्दीन किसी मंच पर लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. मंच को देखकर लग रहा है कि वो किसी मुस्लिम लीग की सभा को संबोधित कर रहे हैं. नीचे दी गई तस्वीरे के पीछे लगे एक बैनर पर भी मुस्लिम लीग लिखा नजर आ रहा है और साथ ही मंच पर बैठे लोगों की वेशभूषा से भी पहचाना जा सकता है कि मंच पर मौजूद नेता मुस्लिम हैं.




बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खासा मेहनत की है. उनके लुक को देखकर एक पल के लिए आंखें धोखा खा जाती हैं कि ये नवाज हैं या स्वयं बाला साहेब. इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन ने खासतौरा पर मराठी भाषा की ट्रेनिंग ली है.



आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था. जिसे लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'ठाकरे' में बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए उनकी एकमात्र पसंद थे. यह पूछे जाने पर कि क्या बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए किसी अन्य कलाकार के नाम पर विचार किया गया था, राउत ने कहा, "नहीं..नवाज इस फिल्म के लिए मेरी एकमात्र पसंद थे."


अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. सोनू निगम ने फिल्म को देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की.