Nawazuddin Siddiqui On Actors Demand On Sets: बॉलीवुड मंदी के दौर से गुजर रहा है और यहां तक ​​कि बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं. ऐसे में बढ़ती प्रोडक्शन लागत और अभिनेताओं की एक्स्ट्रा डिमांड को लेकर अब बहस ने जोर पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी खुलकर अपनी राय रखी है और कहा हैं, "ये आज से नहीं, बहुत पहले से हो रहा है."


प्रोडक्शन की लागत बढ़ाने वाले एक्टर्स पर नवाजुद्दीन का निशाना
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेट पर नखरे दिखाने वाले एक्टर्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, "एक्टर्स की कई गैरजरूरी डिमांड्स होती हैं, वे सब कुछ लैविश चाहते हैं. मैंने तो यहां तक ​​सुना है कि एक एक्टर के पास पांच वैनिटी वैन हैं एक जिमिंग के लिए, एक खाना पकाने के लिए, एक खाने, नहाने, प्रैक्टिस करने के लिए और न जाने क्या-क्या. ये पागलपन है. कोई पागल ही होगा जो पांच वैनिटी वैन लेके चलता है.”


50 वर्षीय अभिनेता ने आगे कहा, “ बेवजह ऐसे अभिनेता प्रोडक्शन की कॉस्ट बढ़ाते हैं. ये बहुत गलत है   इसके बजाय फिल्मों में पैसा लगाओ .” अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा, “ उनके जैसे शौक तो नवाबों के शौक भी नहीं होते होंगे”


 






क्या नवाजुद्दीन की भी सेट पर रहती है कोई डिमांड?
नवाज ने आगे कहा कि वह बस अपने काम पर फोकस करना पसंद करते हैं और उनकी ऐसी कोई मांग नहीं है, अभिनेता कहते हैं, “मैं बस यही चाहता हूं कि मैं अच्छा काम करूं और कुछ नहीं. मेरी तो ऐसी कोई डिमांड नहीं होती. प्रोडक्शन के टाइम से पहले मैं खड़ा होता हूं शूट के लिए. ”


नवाजुद्दीन को इंडस्ट्री मे पूरे हुए 25 साल
1999 में फिल्म सरफरोश से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस यात्रा को "अमेजिंग" बताते हुए नवाज आभार जताते हैं. वे कहते हैं “जो मैंने सोचा था, उससे भी ज्यादा मुझे ऊपरवाले ने दिया है. मैं अपने निर्देशकों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे हर तरह की भूमिका निभाने का मौका दिया.'' बता दें कि नवाजुद्दीन जल्द ही ज़ी 5 की फिल्म रौतू का राज़ में नज़र आएंगे.


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: इंतजार हुआ खत्म, आज से शुरू होगा 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन, जानें कब और कहां देख सकेंगे अनिल कपूर का शो