Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आलिया ने कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए दिखाया है कि घर पर स्टाफ के लोग कैसे उन्हें टॉर्चर करते हैं.
आलिया सिद्दीकी ने शेयर किया ये वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया सिद्दीकी बेटे को नहलाने के लिए जाती हैं, तो एक स्टाफ की महिला उन्हें रोक देती है. वह कहती हैं कि उन्हें ऊपर जाना अलाउड नहीं है. इस पर आलिया कहती हैं, 'मेरे घर में ही मुझे क्यों नहीं अलाउड है. जब तक मेरे बच्चे नहीं थे, तो मुझे खाने तक को नहीं मिला, लेकिन अब मेरे बच्चे आ गए हैं, तो मैं उनको नहलाऊं भी नहीं. उन पर बंदिश हैं. अगर बच्चा जल जाए गीजर से और कुछ हो जाए तो फिर.'
कोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भेजा नोटिस
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया है. वहीं, ईटाइम्स की रिपोर्ट में पहले दावा किया गया था कि नवाजुद्दीन की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने एक्टर की पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत में दावा किया गया था कि आलिया नवाजुद्दीन की पत्नी नहीं हैं.
आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाए ये आरोप
इससे पहले आलिया के वकील ने आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार उनकी क्लाइंट को खाना, बेड, नहाने के लिए बाथरूम' अवेलेबल नहीं करा रहे हैं. वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक बयान में कहा था कि नवाजुद्दीन और उनके परिवार ने मेरी क्लाइंट आलिया को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की. उन्होंने आलिया के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करा दी है और पुलिस के जरिए उन्होंने गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है.