मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकिंग फिल्म ‘मंटो’ का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स की सह-निर्मित 'मंटो' ब्रिटिश भारत में पैदा हुए पाकिस्तान के मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म मे नवाज़ुद्दीन मंटो का ही किरदार निभाते नज़र आएंगे.
इस फिल्म का निर्देशन नंदिता ने किया है. नंदिता ने कहा, "हमारे एक मुख्य निर्माता और एचपी स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्म का मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी, वायकॉम 18 ने डिजिटल ट्रेलर को लॉन्च करने का फैसला किया. यह पूरी तरह से उनका विचार था."
यह पूछे जाने पर कि आप भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति के बारे में क्या सोचती हैं?
उन्होंने कहा, "मैं आशावादी हूं. इसलिए, मेरा मानना है कि लेखक और कलाकार अपने काम के ज़रिए से सच्चाई व्यक्त करना जारी रखेंगे. हमें, पाठकों और दर्शकों के रूप में, एक मजबूत और परिपक्व समाज के लिए, अपने लोगों के लिए ऐसे लोगों का समर्थन करने की आवश्यकता है."
आपको बता दें कि जब इस फिल्म से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक सामने आया था तो सभी हैरान रह गए थे. नवाज़उद्दीन का लुक हू-ब-हू सआदत हसन मंटो की तरह ही लग रहा था. मंटो और नवाज़ के चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.