Nawazuddin Siddiqui Struggle: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सरफरोश (Sarfarosh) से एक छोटी सी भूमिका निभाकर बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को आज हिंदी सिनेमा का बहुत ही शानदार एक्टर माना जाता है. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया था जब एक वक्त के खाने के बाद दूसरे वक्त के लिए उन्हें सोचना पड़ता था कि दूसरे वक्त के खाने का इंतेजाम कहां से होगा. इस मुकाम को हासिल करने के लिए नवाजुद्दीन ने कई मुश्किलों का सामना किया है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्ट्रगल


आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी कामयाबी की ऊंचाइयों पर हैं, लेकिन इस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए उन्होंने दिन रात एक कर दिया और अपनी मेहनत, लगन और न हारने के जज्बे ने उन्हें ये मुकाम दिलवा दिया. एक इंटरव्यू में नवाज ने खुद इस बात का खुलासा किय था. उन्होंने बताया था कि मुंबई में स्ट्रगल का समय ऐसा था कि वो एक समय खाना खाते थे तो दूसरे समय के लाले पड़ जाया करते थे. उन्होंने कई बार हार मानने की सोची और सब कुछ छोड़कर वापस गांव जाने का मन बनाया, लेकिन फिर याद आता था कि वो गांव क्या मुंह लेकर जाएंगे. नवाज इस डर से घर वापस नहीं जाते थे, क्योंकि गांव में सब मजाक उड़ाते कि 'बड़ा हीरो बनने गया था'. 


नवाज का फिल्मी सफर


नवाज ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन फिल्मों में द लंचबॉक्स, किक, गैंग्स ऑफ वासेपुर, तलाश, मांझी द माउंटेन, पान सिंह तोमर और रईस जैसी फिल्में शामिल हैं. इसमें उनके अभिनय की बारीकियों को देखा जा सकता है. नवाज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो अपने किरदार के अंदर पूरी तरह से समा जाते हैं. फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म द माया टेप (The Maya Tape) को लेकर बिज़ी हैं.


Gangubai Kathiawadi: गंगा हरजीवनदास के गंगूबाई बनने की दास्तान है आलिया भट्ट की ये फिल्म


Celebs Foreign Property: अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा और प्रियंका तक, विदेशों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं ये सितारे