नई दिल्ली: ठाणे पुलिस ने आज कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड( सीडीआर) घोटाला मामले में जांच के सिलसिले में उन्होंने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और एक वकील को सम्मन जारी किया है. इस मामले का खुलासा जनवरी में हुआ था.
पुलिस उपायुक्त( अपराध) अभिषेक त्रिमुखी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ ने पुलिस को बताया था कि एक वकील ने निजी जासूसों से अभिनेता की पत्नी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए थे जिसके बाद तीनों को सम्मन जारी किया गया.
त्रिमुखी ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार किये गये तीन आरोपी प्रसाद पालेकर, अजिंक्य नागरगोजे और जिगर मखवाना ने पुलिस को बताया कि एक वकील ने निजी जासूसों से नवाजुद्दीन सिद्दीकीकी पत्नी की सीडीआर हासिल की थी. इसलिए इसकी पुष्टि करने के लिए हमने उन्हें बुलाया है.’’
गत 24 जनवरी को इस सीडीआर रैकेट कातब पता चला था, जब एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने जिले के कलवाक्षेत्र से चार निजी जासूसों को पकड़ा था.बाद में रजनी पंडित नामक महिला जासूस को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तब से अब तक इस मामले में11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
CDR मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी समेत तीन को पुलिस ने किया समन
एजेंसी
Updated at:
09 Mar 2018 10:25 PM (IST)
पुलिस ने आज कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड( सीडीआर) घोटाला मामले में जांच के सिलसिले में उन्होंने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और एक वकील को सम्मन जारी किया है.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -