Nawazuddin Siddiqui Talk About Flop Film: 'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting से फैंस के दिलों में उतर जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडसट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कलाकार हैं. हालांकि बीते कुछ वक्त से उनकी कई फिल्मों को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जो इससे पहले वाली फिल्मों को मिल चुका है. अब एक्टर (Actor) ने इस बारे में अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ्लॉप होती अपनी फिल्मों पर क्या खुलासा किया है.
नवाजुद्दीन का खुलासा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बैक टू बैक फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने शाहरुख का एक्जांपल देते हुए कहा कि 'वो अपनी फिल्मों के खराब प्रदर्शन से जरा सा भी परेशान नहीं हैं. मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा.' अपनी बात को जारी रखते हुए नवाज ने आगे कहा कि 'मैं आज जो भी हूं सब अपनी मेहनत की वजह से हूं और ये मेरी मेहनत ही है जो मुझे हमेशा आगे बढ़ाती है क्योंकि मैं कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटता. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म न चलने के अपने कई कारण होते हैं और फिल्म के फ्लॉप होने का सारी जिम्मेदारी एक्टर की हो जाती है उस वक्त कोई डाएरेक्टर की जिम्मेदार नहीं ठहराता.'
अपनी बात कहते हुए नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि 'इस बेहतरीन उदाहरण शाहरुख खान हैं जिनकी पूरी दुनिया में शानदार फैन फॉलोइंग है जो कि किसी डाएरेक्टर को इतनी भीड़ देते है अब अगर उसके बाद भी फिल्म नहीं चलती तो इसका मतलब ये है कि गलती फिल्म के डाएरेक्टर की है. एक्टर तो ऑडियंस दे ही रहा है और इसी वजह से मैं परेशान नहीं होता.'
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. इसके साथ नवाज इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी (Haddi)' को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म के साथ भी उनके पास कई और फिल्में भी हैं.
Juhi Chawla ने आखिर क्यों ठुकरा दिया था 'द्रौपदी' का रोल, जानें एक्ट्रेस के ना कहने की वजह