मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म 'बाहुबली-2' में साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास के अभिनय की तारीफ की है और उनके अभिनय को शानदार बताया है.
नवाजुद्दीन ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैंने 'बाहुबली-2' देखी और फिल्म में जिस तरह का माहौल दिखाया गया है, मैं उसमें खो गया. प्रभास का अभिनय शानदार है."
फिल्म में प्रभास और राणा डग्गुबाती मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म एक प्राचीन राज्य पर स्वामित्व को लेकर दो भाइयों के बीच आपसी संघर्ष पर आधारित है.
नवाजुद्दीन फिलहाल फिल्म 'मंटो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वह उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेत्री रसिका दुग्गल उनकी पत्नी साफिया की भूमिका में हैं.
नंदिता दास निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर, स्वरा भास्कर, रणवीर शौरी, परेश रावल और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म की शूटिंग जून मध्य तक पूरी होने की संभावना है.