Nawazuddin Siddiqui Transferred His Property: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते काफी समय से गलत कारणों से विवादों में हैं. उनके पारिवारिक मामले को लेकर वो आए दिन सुर्खियों में आ रहे हैं. उनकी पत्नी के साथ उनके संबंधों को लेकर मीडिया में काफी कुछ सामने आया है. अब ऐसा लगता है कि अभिनेता का अपनी पत्नी आलिया के साथ उनका रिश्ते में काफी कड़वाहट आ चुकी है. दोनों ने पहले तलाक पर चर्चा की थी लेकिन अपनी बच्चों के लाभ के लिए सुलह कर ली थी.


भाइयों के नाम की जमीन


हालांकि, कड़वाहट फिर से बढ़ गई है क्योंकि नवाज़ुद्दीन की मां ने आलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस सब के बीच, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित बुढाना गांव की जमीन अपने भाइयों को कथित तौर पर हस्तांतरित करने के बाद अभिनेता ने फिर से सबका ध्यान खींचा है.


नवाजुद्दीन कार से रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, जहां उनके भाई अलमसुद्दीन सिद्दीकी और तहसील के वकील प्रशांत शर्मा भी मौजूद थे. अभिनेता ने सब-रजिस्ट्रार पंकज जैन के सामने दो पूर्व-लिखित प्रपत्रों पर हस्ताक्षर किए. अभिनेता ने अपने एक भाई को अपनी आधी संपत्ति पर पावर ऑफ अटॉर्नी दी है. इसके अलावा वसीयत में जमीन को लेकर तीन भाइयों का नाम था. अधिवक्ता प्रशांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी सभी पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई अलमसुद्दीन को दे दी है. इस तरह उन्होंने अपनी जमीन का सारा हक अपने भाई को सौंप दिया है. दूसरे दस्तावेज में उन्होंने वसीयत कर रखी है कि जब तक वह जीवित रहेंगे, संपत्ति में उनके हिस्से का अधिकार रहेगा. उनके बाद यह संपत्ति भाइयों अलमसुद्दीन, मजुद्दीन और मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम होगी. इन सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद अभिनेता कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा मामला


हो सकता है कि नवाजुद्दीन इस कदम के जरिए अपने भाइयों के साथ सुलह करने की कोशिश कर रहे हों क्योंकि हाल ही में उनके साथ उनके अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. जहां तक उनकी पत्नी आलिया की बात है, दोनों अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ते रहे हैं. मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में कहा, "वह (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) केवल अपने बच्चों और उनकी शिक्षा के बारे में चिंतित हैं. एक दूसरे से बात करें और पिता और बच्चों के बीच संचार और मुलाक़ात के अधिकारों को व्यवस्थित करें. अगर इस पर काम किया जा सकता है, तो अच्छा है...मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लें...मुद्दों को सुलझा लें." 


यह भी पढ़ें- Armaan Malik की दोनों पत्नियों ने पैदा होते ही खो दिए तीनों बच्चे? पायल और कृतिका ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी