Nawazuddin Siddiqui: आज की तारीख में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बड़े स्टार्स में शामिल किया जाता है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वो छोटे-मोटे रोल निभाया करते थे. उनके साथ इस  दौरान गलत बर्ताव भी होता था. हाल ही में नवाज ने ये खुलासा किया कि कई बार मेन लीड के साथ खाना खाने की कोशिश करने पर उन्हें कॉलर पकड़ कर भगा दिया जाता था. एक समय नवाजुद्दीन को भारी पैसों की कमी से भी जूझना पड़ा. उस वक्त उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे.


जब बड़े एक्टर्स के साथ खाना खाने पर नवाज के साथ हुआ ऐसा बर्ताव
नवाजुद्दीन ने सेट पर खाने की व्यवस्था के बारे में बात करते हुए बीबीसी से हुई बातचीत में बताया, 'यहां खाने का अरेंजमेंट भी अलग-अलग होता है. जूनियर आर्टिस्ट के लिए अलग होता है. जो बड़े आर्टिस्ट होते हैं, उनके लिए अलग और जो मेन आर्टिस्ट होते हैं, उनका भी अलग होता है, लेकिन कुछ प्रोडक्शन्स में सारे आर्टिस्ट एक साथ खाते हैं. जब खाना लगता है तो सब एक होते हैं. बहुत सारे ऐसे प्रोडक्शन्स हैं, जहां अलग-अलग व्यवस्था होती है. कई बार मैंने कोशिश की, कि मेन एरिया में जाकर खाऊं, जहां लीड लोग (हीरो और हीरोइन) खाते हैं, लेकिन वहां से कॉलर पकड़कर भगा दिया गया.'


खाने के नहीं थे पैसे
नवाजुद्दीन ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए बताया कि एक समय उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे. उस वक्त नवाज फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम किया करते थे, लेकिन फिर भी उनके पास पैसे नहीं थे. तब उन्होंने अपने सीनियर एक्टर से 50 रुपए उधार मांगे. नवाजुद्दीन ने उस बारे में बात करते हुए बताया कि, उस सीनियर एक्टर की हालत भी ठीक नहीं थे. एक्टर की तरह उनका भी काम नहीं चल रहा था. सीनियर एक्टर के पास सिर्फ 100 रुपये थे, जिसमें से उन्होंने 50 रुपये नवाजुद्दीन को दे दिए, तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वो सीनियर एक्टर अपनी हालत देख बुरी तरह रो पड़े थे.


गैंग्स ऑफ वासेपुर ने मिली पहचान
नवाजुद्दीन को 'पिपली लाइव' जैसी फिल्मों से पहचान मिलनी शुरू हुई थी. जिसके बाद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने रातोंरात उनकी किस्मत ही चमका दी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब नवाजुद्दीन के पास लगभग 8 फिल्में हैं. जिनमें 'हड्डी', 'सैंधव', 'अद्भुत', 'टिकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'बोलें चूड़िया' और 'संगीन' जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' इसी साल मई में रिलीज हुई है.


यह भी पढ़ें: Parveen Babi की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, बोलीं- बॉलीवुड फेल हुआ लेकिन...