नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने दायर की पैटरनिटी टेस्ट की याचिका, बोलीं- इससे ही साबित होगी मेरी हकीकत
Nawazuddin Siddiqui-Aaliya battle: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा ने आरोप लगाया था कि आलिया सिद्दीकी का छोटा बेटा नाजायज है. ऐसे में आलिया ने पैटरनिटी टेस्ट की याचिका दायर की है.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करके अपने छोटे बेटे का पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग की है. आलिया इस टेस्ट के मकसद से साबित करना चाहती हैं कि उनके छोटे बेटे के पिता नवाजुद्दीन ही हैं.
नवाजुद्दीन की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा ने आरोप लगाया था कि आलिया सिद्दीकी का छोटा बेटा नाजायज है. बता दें कि कुछ समय पहले आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कुछ समय बाद उसे वापस ले लिया था.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वीडियो
बता दें कि फिल्म प्रॉड्यूसर आलिया ने प्रॉपर्टी विवाद में फंसने के बाद हाल ही में कहा था कि वह तलाक का केस फाइल करेंगी. आलिया उर्फ जैनब उर्फ अंजना किशोर पांडे का दावा है कि अभिनेता ने छोटे बेटे को अपना मानने से इनकार कर दिया है. वहीं, आलिया ने शुक्रवार (10 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर अभिनेता के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए थे. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैंने अपनी जिंदगी के 18 साल उस शख्स को दे दिए, जिसकी नजरों में मेरी कोई इज्जत नहीं है.
आलिया ने यूं बयां किया था दर्द
आलिया ने बताया, 'सबसे पहले मैं नवाजुद्दीन से 2004 में मिली थीं. इसके बाद हम एकता नगर, चारकोप, महादा, मुंबई में लिवइन में रहे. वहां मैं, नवाजुद्दीन और उनके बड़े भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक ही कमरे में रहते थे. जब हमने अपना सफर शुरू किया था, तब हम काफी खुश थे. मुझे यकीन था कि वह मुझसे मोहब्बत करते हैं और हमेशा मुझे खुश रखेंगे.' बता दें कि आलिया पहले ही नवाजुद्दीन और उनके घरवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा चुकी हैं.