Nawazuddin Siddiqui Children Custody: बॉलीवुड के टैंलेटेड एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर की अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से अनबन चल रही है. इन सबके बीच नवाज ने हाल ही में इन सभी चीजों को लेकर बात की थी. एक्टर ने दुबई में अपनी हाउस हेल्प सपना के साथ हुई कथित समस्याओं के बारे में तमाम खबरों को तो खारिज किया ही वहीं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' स्टार ने अपने बच्चों शोरा और यानी की पढ़ाई को लेकर चिंता भी जताई . इस दौरान नवाज ने कहा, 'वह चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई के लिए दुबई वापस जाएं.'
नवाजुद्दीन को नहीं मिल सकती बच्चों की फुल कस्टडी!
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने नवाज़ुद्दीन के उनके बच्चों की कस्टडी के दावे को लेकर बात की. वकील ने कहा, "कोर्ट बच्चों की कस्टडी के साथ-साथ सभी मामलों का फैसला करेगी. इस बीच बच्चे तब तक भारत में अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. नवाजुद्दीन केवल इस बेसिस पर कि वे प्रोवाइडर हैं बच्चों की फुल कस्टडी हासिल नहीं कर सकते हैं."
नवाज की पत्नी आलिया की फाइनेंशियल कंडीशन नहीं है सही
बता दें कि रिजवान सिद्दीकी नवाजुद्दीन की हाउस हेल्प सपना की कहानी को सामने लाने में सबसे आगे रहे हैं. तब से, रिजवान सपना को लेकर रेग्यूलर अपडेट शेयर कर रहे हैं. उन्होंने ही जानकारी दी थी कि नवाज ने अपनी हाउस हेल्प का बकाया पे कर दिया है साथ भारत आने और उसके बाद के बयानों को लेकर भी रिजवान ने अपडेट शेयर किए. वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान ने ये अपडेट भी शेयर किया कि नवाज की पत्नी आलिया इस समय फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना कर रही हैं और अपने बच्चों के लिए भेजे जाने वाले राशन पर निर्भर रहने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:-Talat Mahmood Birth Anniversary: परिवार छोड़ तलत महमूद ने चुना था संगीत, सिगरेट पीकर नौशाद के मुंह पर छोड़ा था धुआ