Nawazuddin Siddiqui की पत्नी को यूजर ने दे दी सरनेम बदलने की सलाह, जानें आलिया सिद्दीकी ने क्या दिया जवाब
Nawazuddin Siddiqui -Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनका सरनेम बदलने की सलाह दे डाली. जानें, आलिया ने इसका क्या जवाब दिया.
![Nawazuddin Siddiqui की पत्नी को यूजर ने दे दी सरनेम बदलने की सलाह, जानें आलिया सिद्दीकी ने क्या दिया जवाब Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya Siddiqui responds back to user asking to change surname Nawazuddin Siddiqui की पत्नी को यूजर ने दे दी सरनेम बदलने की सलाह, जानें आलिया सिद्दीकी ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/40c5a6aba1fd55d8ee77ee3331f467401686137989076779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawazuddin Siddiqui's wife Aaliya on her surname: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा है. दोनों का रिश्ता काफी खराब हो चुका है और दोनों अब एक-दूसरे से अलग रहते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने आलिया को उनका सरनेम बदलने को कहा. आलिया ने सोशल मीडिया पर यूजर को जवाब दिया है.
आलिया ने एक शख्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. तस्वीर में दोनों किसी रेस्टोरेंट में बैठे कॉफी पीते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ आलिया ने लिखा- मैं जिस रिश्ते को दिल से मानती थी, उससे निकलने में मुझे 19 साल लग गए. लेकिन, मेरी जिंदगी में मेरे बच्चे मेरे लिए सबसे पहले हैं और हमेशा रहेंगे. हालांकि कुछ रिश्ते दोस्ती से बड़े होते हैं और यह रिश्ता भी वैसा ही रिश्ता है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं और इसलिए आपके साथ अपनी खुशी बांटना चाहती थी. क्या मुझे खुश होने का हक नहीं है?
View this post on Instagram
फॉलोअर्स का रिएक्शन
आलिया की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया- सरनेम चेंज करिए आप. इस पर आलिया ने रिप्लाई किया- बहुत जल्दी. एक फैन ने आलिया के पोस्ट पर लिखा- हां, सबको खुश रहने का हक है. आपको दुनिया की हर खुशी मिले. एक और यूजर ने लिखा- अच्छा लगा कि अब आपको खुशियां मिल गई हैं.
अपने नाम पर बोली थीं आलिया
इस साल मार्च में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था- जहां तक मेरे नाम 'मिसेज आलिया सिद्दीकी' की बात है तो यह बस कुछ दिनों के लिए है. जब मेरा तलाक हो जाएगा, तब मैं अपनी असली और पुरानी पहचान की तरफ चली जाऊंगी. मैं 'मिसेज आलिया सिद्दीकी' से अपना नाम बदल कर अपना असली नाम 'मिस अंजलि किशोर पांडे' कर लूंगी.
यह भी पढ़ें: Sonnalli Seygall Wedding: दुल्हन बनीं सोनाली सहगल का ऐसा था लुक, दोस्त कार्तिक आर्यन-सनी सिंह भी शादी में हुए शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)