Nawazuddin Siddiqui Wife Controversy: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन बीते समय से एक्टर का नाम उनकी फिल्मों की बजाय पर्सनल लाइफ में मचे भूचाल की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का उनकी पत्नि आलिया सिद्दीकी से काफी विवाद चल रहा है. आलिया नवाज पर रेप जैसे कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि वह आलिया को उनके और बच्चों के लिए हर रोज 10 लाख रूपये भेजते हैं. लेकिन इस बीच आलिया ने नवाज के इस दावे को झूठा बताते हुए व्हाट्सएप चैट शेयर कर बड़ा खुलासा किया है. 


आलिया ने नवाज के दावे को बताया झूठा


आलिया सिद्दीकी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग की गईं व्हाट्सएप चैट की कई स्टोरी को शेयर किया है. इन चैट में आलिया सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के उस बयान को झूठ बता रहे हैं, जिसमें एक्टर ने पत्नी को 10 लाख रुपये भेजने की बात कही है. इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ ने इंस्टा पर बयान पोस्ट के जरिए बताया है कि आलिया कि- मेरी सच्चाई सिर्फ इतनी है. तुमने कभी 3-4 लाख रुपये नहीं भेजे और दावा करते हो कि हर महीने मुझे 10 और बच्चों को के खर्चे के लिए 5-7 लाख रुपये भेजते हो.


इन चैट से इस सच्चाई का पता आसानी से लगाया जा सकता है. आलिया की इन इंस्टा स्टोरी में शेयर की गई व्हाट्सएप चैट में कई बिल, स्कूल फीस और बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट मौजूद है. आलिया सिद्दीकी के व्हाट्सएप चैट के ये स्क्रीन शॉट्स बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 














नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखा अपना पक्ष


इससे पहले पत्नि आलिया सिद्दीकी की तरफ से लगातार बयानबाजी को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी. सोशल मीडिया पर लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर कर नवाज ने बताया कि वह अपने बच्चों की खातिर चुप थे. आलिया और उनका तलाक पहले ही हो चुका है. आलिया ये सिर्फ पैसों के लिए कर रही हैं. मेरी खामोशी के वजह से मुझे एक बुरा इंसान बनाने की कोशिश की जा रही है. मैं हर महीने आलिया को 10 लाख बच्चों की खातिर 5-7 लाख रुपये भेजता हूं. 


यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan: 8 घंटे शाहरुख के मेकअप रूम में छिपे रहे थे दोनों शख्स, 'मन्नत' में घुसपैठ पर मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा