Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Controversy: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की जिंदगी में बीते समय से कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. अपनी फिल्मों के बजाय नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) से छिड़े विवाद को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. लंबे वक्त से नवाज और आलिया के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी ने तलाक को लेकर बड़ी बात कही है.
नवाज संग तलाक पर बोलीं आलिया
आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ नहीं रहे हैं. कथिततौर पर ये भी दावा किया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया का तलाक बहुत पहले हो गया है. लेकिन हाल ही ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया ने अपने और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के तलाक के बारे में खुलकर बात की है. आलिया ने बताया है कि- 'तलाक की कार्रवाई का काम शुरू हो गया. बहुत जल्द ऑफिशियल तलाक होगा ये तय है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक समझौते के लिए पहुंचे हैं. लेकिन मैंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लडूंगी. नवाज ने भी बच्चों की कस्टडी लेने के लिए अर्जी दी है. लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मेरे दोनों बच्चे मेरे साथ रहना चाहते हैं और उनके (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) साथ नहीं रहना चाहते.' इस तरह से आलिया ने अपने और नवाज के तलाक पर बात की है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया मानहानि का केस
इससे अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस तमाम विवाद के बीच अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) और साले शम्सुद्दीन सिद्दीकी पर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. बॉम्बे हाई कोर्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया और उनके भाई पर 100 करोड़ रुपये हर्जाने के रूप में मांगते हुए ये मानहानि केस की याचिका दायर की है. नवाज का आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर एक्टर के खिलाफ गलत और बेबुनियाद बयान दिए हैं.