Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेटी को किया बर्थडे विश, शेयर किए स्पेशल मोमेंट, Shora की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी लाडली बेटी शोरा का एक क्यूट वीडियो शेयर कर बर्थडे विश किया है. वहीं यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. नवाजुद्दीन की बेटी की सुंदरता देख फैंस दीवाने हो गए हैं.
![Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेटी को किया बर्थडे विश, शेयर किए स्पेशल मोमेंट, Shora की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस Nawazuddin Siddiqui wish her daughter shora with a cute video of her fans says fans says she is so beautiful Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेटी को किया बर्थडे विश, शेयर किए स्पेशल मोमेंट, Shora की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/6f1351e8527712cf148bb66753ac6df51702205204388851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawazuddin Daughter Shora Birthday: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को थोड़ा प्रोइवेट रखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि फैंस उनकी फैमिली से कम ही रूबरू हो पाए हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी लाडली बेटी शोरा का एक वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेटी को किया बर्थडे विश
दरअसल, बेटी के जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में नवाज ने अपनी बेटी की कई सारे क्यूट मोमेंट की झलकियां दिखाई हैं. वहीं बैकग्राउंड में दुआ लीपा का गाना बी द वन जोड़ा प्ले हो रहा है. इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा है कि 'हैप्पीएस्ट बर्थडे शोरा.'
View this post on Instagram
शोरा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
वहीं एक्टर के इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. नवाजुद्दीन की बेटी की सुंदरता देख फैंस दीवाने हो गए हैं. लोगों को शोरा की आखें भा गई हैं. आलम कुछ ऐसा है कि लोग शोरा को एश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण से कंपेयर कर रहे हैं. वहीं नवाजुद्दीन की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ साथ बॉलीवुड ने भी शोरा को बर्थडे की बाधाइयां दे रहे हैं. अनुराग कश्यप ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जन्मदिन की मुबारक'. वहीं रसिका दुग्गल ने लिखा है कि 'सो ब्यूटीफुल'.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी वाइफ आलिया का तलाक खूब सुर्खियों में रहा था. वहीं आलिया से नवाजुद्दीन के दो बच्चे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)