मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना स्थित अपने घर पर पहुंचते ही होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है. वो मुंबई से मुजफ्फरनगर आए थे. अब वह अपने परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीन में रहेंगे. हालांकि एक्टर और उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की भी गई. सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
महाराष्ट्र सरकार से अनुमति पत्र लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को अपने घर पहुंचे थे. यहां उन्हें अपने परिवार संग 25 मई तक क्वॉरंटीन में रहने को कहा गया है.
घर पहुंचते समय रास्ते में 25 जगह हुई मेडिकल स्क्रीनिंग
मुंबई से बुढ़ाना नवाज अपनी खुद की गाड़ी से आए और इस सफर में उनके साथ उनकी मां, भाभी और भाई भी मौजूद थे. अभिनेता ने पत्रकारों को बताया कि अपने इस सफर के दौरान वह सड़क पर 25 जगह मेडिकल स्क्रीनिंग में से होकर गुजरे हैं.
बुढ़ाना पुलिस सर्कल के स्टेशन हाउस अफसर (एसएसओ) कुशलपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अभिनेता के घर का दौरा किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीन में रहने को कहा.
लगातार देश में बढ़ रहे हैं कोरोना केस
देश में आज से लॉकडाउन-4 की शुरूआत हो गई है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू होगा. लॉकडाउन के बावजूद भी देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 5242 मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 96 हजार 169 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. 36 हजार 824 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.
ये भी पढ़ें-