'बाबुमोशाय बंदूकबाज' में सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 48 कट, अब सिर्फ 8 कट्स के साथ मिली रिलीज की मंजूरी
डायरेक्टर कुशान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "पहलाज निहलानी द्वारा अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक व मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है. आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं."
!['बाबुमोशाय बंदूकबाज' में सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 48 कट, अब सिर्फ 8 कट्स के साथ मिली रिलीज की मंजूरी Nawazuddin Siddiquis Babumoshai Bandookbaaz Cleared With 8 Minor Cuts 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' में सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 48 कट, अब सिर्फ 8 कट्स के साथ मिली रिलीज की मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17080909/FotorCreated3-580x3951.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' को फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) ने सिर्फ आठ 'मामूली एवं खुद स्वीकार किए गए' कट के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी है.
निर्देशक कुशान नंदी ने यह जानकारी दी. कुशान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "पहलाज निहलानी द्वारा अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक व मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है. आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं."
Thanks FCAT for clearing #BabumoshaiBandookbaaz with minor voluntary cuts. The film will now release with its original flavour on 25th Aug
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 16, 2017
पहलाज निहलानी की अगुवाई वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र दिया था और इसमें 48 कट का आदेश दिया था. निर्देशक ने फिल्म को मंजूर कराने की 'इस लड़ाई' में साथ देने वालों का आभार व्यक्त किया है.
नवाजुद्दीन ने भी ट्वीट में कहा, "छोटे व स्वैच्छिक कट के साथ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' मंजूरी देने के लिए एफसीएटी का धन्यवाद. फिल्म 25 अगस्त को मूल रूप में देख सकते हैं."
फिल्म में बिदिता बाग भी प्रमुख भूमिका में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)